Shamali News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव रविवार को शामली पहुंचे, यहां पर वह सपा एमएलसी किरणपाल कश्यप के घर पर पहुंचे और मीडिया के लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने देश में प्रदेश की कई राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से बोले।
राजनाथ सिंह के बयान की की 25 वर्षों तक मोदी पीएम रहेंगे के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘राजनीति में कुछ पता नहीं की कब जनता बदलाव कर दे, इसलिए ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए।
नेपाल में तख्ता पलट के विषय में उन्होंने कहा कि वहां युवाओं ने तख्ता पलट किया है, देश में क्रांति आती है तो वह युवाओं के साथ रहेंगे, उन्होंने कहा कि युवाओं के सामने बड़े-बड़े तन सब बह गए, तानाशाही कभी सफल नहीं होती, आज तक जनता के सामने कभी तानाशाह सफल नहीं हुए।
वोट चोरी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि देश में बड़े पैमाने पर वोटो की चोरी हुई है। एक-एक घरों में 500 500 वोट मिले हैं तो, वहीं सपा और इंडिया गठबंधन के वोटो को काटा जाता है। जब यह हमारे सांसद में विरोध हुआ है, वहां से यह आवाज उठी है, इसलिए संवैधानिक संस्था को देखना चाहिए की निष्पक्ष रूप से वोट बनाने चाहिए और फर्जी वोटो को काटा जाना चाहिए।
रामभद्राचार्य जी व पूर्व विधायक संगीत सोम के यूपी के मिनी पाकिस्तान बनने की बयान पर उन्होंने कहा कि सवेरे से शाम तक आप लोग (मीडिया वाले) इनका गुणगान करते हैं, केमीडिया हाउस) के मलिक पूरा दिन इनकी वाह वही करते हैं, इन्होंने सब संस्थानों पर कब्जा कर लिया है। आप लोग देखिए वोट चोरी के बावजूद भी यूपी में 2024 के चुनाव में सपा और इंडिया गठबंधन नंबर एक पर था।
भविष्य में राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि धोखेबाजों के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा उनसे दूर ही रहना होगा। 2024 के चुनाव में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण के दावे की इंडिया गठबंधन में उनसे 8 सीटों पर बात हुई थी, का जवाब देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि यह सब लोग झूठ बोल रहे हैं उनकी इतनी हैसियत नहीं है कि उसने 8 सीट मिलती, वह भी पता नहीं कैसे चुनाव जीते हैं, उन्हें जनता ने जिताया है, हमारा प्रत्याशी रिटायर अधिकारी था भला इंसान था।
अमेरिका द्वारा वीजा पर लगाए गए भारी भरकम टैक्स पर उन्होंने कहा कि ट्रंप तो मोदी जी के दोस्त हैं यह सवाल तो उनसे ही पूछा जाना चाहिए। कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य के द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि यह सब गलत है, महिलाओं के विषय में ऐसा नहीं बोला जाना चाहिए।