
Sonbhadra Bridge Construction (Image Credit-Social Media)
Sonbhadra Bridge Construction
Sonbhadra 10 New Bridges Approved: सोनभद्र के ग्रामीण इलाकों का सफर अब बेहद आसान होने वाला है दरअसल यहां 10 नए छोटे पुलों का निर्माण किया जाएगा। जिसको मंजूरी दे दी गई है इन पुलों के बनने से ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरों की कनेक्टिविटी पर भी काफी अच्छा असर पड़ेगा और लोगों को आने जाने में सुविधा भी होगी। आइये जानते हैं कि कहाँ से कहाँ तक होगा इन पुलों का निर्माण और इससे ग्रामीणों को कितनी सुविधाएं मिलेंगीं।
सोनभद्र में 10 पुलों के निर्माण कार्य को मिली मंज़ूरी
सोनभद्र के कई अलग-अलग मार्गों को राज्य योजना के तहत सेतु और पुलिया निर्माण कार्यों को शासन से प्रशासकीय व वित्तीय मंजूरी दे दी गई है। जिसके अंतर्गत लगभग 15 करोड़ रूपए की लागत से 10 जगहों पर नए पुलों का निर्माण किया जाएगा। जिसके तहत गोदान नदी पर 3 करोड़ 43 लाख से पुलिया व सरंगा मार्ग पर बकहर नदी पर दो करोड़ 61 लख रुपए से पुलिया का निर्माण कराया जाना तय किया गया है। मुड़ीसेमर मार्ग पर भी एक करोड़ 24 लख रुपए से पुलिया का निर्माण होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन की ओर से इसके निर्माण के लिए पहली किस्त में 8 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार लोक निर्माण विभाग को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सोनभद्र में लघु सेतु निर्माण कार्य के लिए धनराशि भी अवमुक्त कर दी गयी है।
इन मार्गो से जुड़ेंगे पुल
इन पुलों के बनने के बाद नौडिहा से गीबरवारा संपर्क मार्ग, नाचीखुर्द संपर्क मार्ग, दोसरमा–बिहार पेढ़ मार्ग, दमडीसेमर संपर्क मार्ग, सहपुर–कम्हरिया मार्ग, हरदहवा मार्ग, बेरपुर–सागर मार्ग, बदामा मार्ग सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में आरसीसी पुलिया, बायवर्ट एवं कल्वर्ट जैसे इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।
फिलहाल आपको बता दे कि अभी बेहद जर्जर और क्षतिग्रस्त अवस्था में पुलियों के स्थान पर इन पुलों का निर्माण कराया जाना तय किया गया है। इससे न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में आवा गमन की सुविधा होगी बल्कि यातायात सुचारु रूप से आ जा सकेगा और बरसात के समय में भी कई सारी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा परियोजनाओं के पूर्ण होने से सोनभद्र के दूरस्थ और ग्रामीण इलाकों के हजारों लोगों को कई तरह की सुविधाएं होंगीं।


