Tunisia Travel Guide (Photos – Social Media)
Tunisia Travel Guide : विदेश जाने का सपना हर किसी का होता है। जब भी घूमने फिरने की बात निकलती है तो लोगों के मन में विदेशी यात्रा की इच्छा आ ही जाती है। हालांकि समय और बजट यह दो ऐसी चीज हैं जिसके चलते विदेश यात्रा की प्लानिंग कर पाना इतना भी आसान नहीं होता। ऐसे में लोग अपनी फाइल को पूरा करने के लिए ऐसी डेस्टिनेशन की तलाश करते हैं जहां पर वह बजट में घूम सके। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो विदेश घूमने का सपना देख रहे हैं तो आप ट्यूनीशिया जा सकते हैं। यह बेहतरीन डेस्टिनेशन है जहां आप कम पैसों में बहुत ज्यादा एंजॉय कर सकते हैं।
क्यों जाएं ट्यूनीशिया�
घूमने के लिहाज से ट्यूनीशिया बहुत फेमस जगह है। यहां पर आपको खूबसूरत समुद्र तट अरबी अफ्रीका और यूरोपीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। यह भीड़भाड़ वाली जगह है जहां पर आपको घूमने जरूर जाना चाहिए। अल्जीरिया और लीबिया के बीच मौजूद यह देश घूमने और खास तौर पर फोटोग्राफी के लिए बढ़िया स्थान है।
कैसे पहुंचे ट्यूनीशिया�
अगर आप क्यों नहीं किया जाना चाहते हैं तो मुंबई या दिल्ली से आपको फ्लाइट लेनी होगी। ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूंस के लिए कई तरह की फ्लाइट बुक की जा सकती है। एक राउंड ट्रिप का ₹40000 से शुरू होती है जो अलग-अलग एयरलाइंस के मुताबिक कमियां ज्यादा हो सकती है।
ऐसे करें ट्यूनीशिया की सैर�
सुबह – शहर के शानदार इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको रूए डू पाचा मदीना जाना चाहिए। 698 ईस्वी में स्थापित यह जगह बहुत ही खूबसूरत है। आप सिदी इब्राहिम रिहाई का मकबरा भी देखना जरूर जाएं।
दोपहर – दोपहर के समय आपके यहां के शानदार भजन का स्वाद जरूर उठाना चाहिए। यहां पर आपको हरी सब्जियां अक्सर यहां ग्रिल्ड समुद्री ब्रीम के साथ परोसी जाती है।
शाम – शाम के समय आप तटीय शहर La Goulette जा सकते हैं। यहां आपसी साइड डिनर का आनंद उठा सकते हैं उसे स्वादिष्ट सीफूड खा सकते हैं।