U.P Biggest Hospital (Image Credit-Social Media)
U.P Biggest Hospital: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज स्थित है जिसे लोग मेडिकल कॉलेज कहकर ज़्यादातर सम्बोधित करते हैं। ये एक आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय है। जहाँ का इतिहास बेहद पुराना और रोचक है। आइये जानते हैं क्या है इसकी कहानी।
उत्तर प्रदेश में यहाँ स्थित है सबसे बड़ा अस्पताल
लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज जिसे केजीएमयू भी कहते हैं अपने पुराने और रोचक इतिहास को लेकर जाना जाता है। आपको बता दें कि इसकी स्थापना साल 1911 में हुई थी। आज के समय में ये अस्पताल सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। वहीँ आपको बता दें कि शुरुआत में ये एक मेडिकल कॉलेज हुआ करता था बाद में इसे अपग्रेड करके विश्वविद्यालय बनाया गया।
किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज का अपग्रडेशन 16 सितम्बर साल 2002 में किया गया था। जिसे उस समय की उत्तर प्रदेश की सरकार ने किया था। इसके साथ ही साथ आपको ये भी बता दें कि इसका परिसर लखनऊ के शाहमीना मार्ग गोमती नदी के पास चौक क्षेत्र में है। ये काफी बड़े वर्ग क्षेत्र में फैला हुआ है जो लगभग 1,00,000 वर्ग मीटर एरिया में फैला हुआ है।
केजीएमयू से सबसे पास जो रेलवे स्टेशन है वो है चारबाग़ रेलवे स्टेशन जो यहाँ से 5 किलोमीटर दूर पर स्थित है। इसके मूल भवन के अलावा इसमें 100 अन्य विभागों को बाद में फिर से जोड़ा गया जैसे-जैसे इसकी ज़रूरत महसूस होती गयी वैसे-वैसे इसमें विभाग जुड़ते गए।
कई अन्य सुविधाएं भी हैं यहाँ
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में कई अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं जो लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दी जा रहीं हैं। यहाँ आपको कैफेटेरिया, 24 घंटे खुले रहने वाली दवाई की दुकान है, पब्लिक कॉल ऑफिस, इंडियन बैंक, सुलभ शौचालय परिसर, रेन बसेरा, पुलिस चौकी और सुरक्षा कर्मी जैसी सुविधाएं भी मिलती है।
यहाँ आपको एक विशाल लॉन एरिया भी दिखाइए देगा जो इस विश्यविद्यालय को अलग बनता है। दरअसल 1,00,000 वर्ग मीटर में से 60,788.76 वर्ग मीटर लॉन क्षेत्र है।�