U.P Mein Band Rahengin Sharab Ki Dukane (Image Credit-Social Media)
U.P Mein Band Rahengin Sharab Ki Dukane: शराब प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर है आज से 2 दिन तक उनको बीयर और शराब की दुकान बंद मिलने वाली है। आइये जानते हैं यूपी के कौन से जिले हैं जहां पर आपको शराब के लिए दो दिन तक रुकना पड़ेगा।
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में आज से 2 दिन तक बंद रहेंगीं शराब की दुकानें
उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में शराब की सभी दुकानें आज से 2 दिन तक बंद रहेगी। आइये जानते हैं वो कौन से जिले हैं। दरअसल यूपी के कुछ जिले जैसे में कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज), कुंदरकी (मुरादाबाद) और गाजियाबाद पर सीटों पर 20 नवंबर को मतदान है। ऐसे में इन जगहों पर 2 दिन तक शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगीं।
यूपी के 9 सीटों पर उपचुनाव है ऐसे में 18 नवंबर की की शाम से 20 नवंबर तक मतदान समाप्त होने तक और मतगणना के दिन 23 नवंबर को मतगणना समाप्त होने तक सभी शराब की दुकान इन जगहों पर बंद रहेंगीं। इसमें कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज), कुंदरकी (मुरादाबाद) और गाजियाबाद जिले शामिल हैं।
जहां एक ओर जिला प्रशासन उपचुनाव की तैयारी में जुटी है वहीँ खबर है कि जिला प्रशासन के द्वारा मतदान से लेकर मतगणना तक की सभी तैयारियां को पूरा कर लिया गया है इसके साथ ही साथ शराब पर भी पाबंदी लगेगी। इसके अलावा 20 नवंबर को इन जिलों में मतदान को लेकर के सार्वजनिक अवकाश भी रहेगा। वहीँ 18 नवंबर की शाम 5:00 से लेकर 20 नवंबर को मतदान समाप्त होने तक और मतगणना के दिन यानी की 23 नवंबर को शराब की दुकान बंद रहेगी।
इस दौरान शराब की सरकारी और गैर सरकारी सभी दुकाने बंद रहेगी। इसके साथ ही साथ आपको बता दें कि मतगणना के स्थलों के चारों ओर 8 किलोमीटर की दूरी तक स्थित हर तरीके के आबकारी और थोक एवं फुटकर अनुज्ञापन जैसे की देसी शराब, विदेशी बियर, मॉडल शॉप के फुटकर अनुज्ञापन, भांग के थोक एवं फुटकर अनुज्ञापन आदि सभी बंद रहने वाले हैं।�