Udaipur Violence :�राजस्थान के उदयपुर में एक सरकारी स्कूल में दो छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना के बाद हिंसा भड़क गई है। इस घटना के दौरान एक छात्र भी घायल हुआ है। हिन्दू संगठनों में आक्रोश फैल गया है, वह आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए अस्पताल पहुंचे। इस घटना के बाद शहर में कई जगह आगजनी और हिंसा हुई। बाजारों को बंद करा दिया गया है, गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है। इसके साथ ही तोड़फोड की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा -144 लागू कर दी है।
खबर अपडेट की जा रही है..