UKPSC Lower PCS : अगर आप यूकेपीएससी लोअर पीसीएस 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग 4 जनवरी, 2025 को UKPSC लोअर पीसीएस 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर देगा। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है और करने के इच्छुक हैं वे सभी UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि कुल 113 पदों पर भर्ती की जाएगी।
कब से कब तक कर सकेंगे फॉर्म में करेक्शन?
सूचित कर दें कि जो उम्मीदवार अपने आवेदन में करेक्शन करना चाहते हैं तो वो करेक्शन विंडो के जरिए ऐसा कर सकते हैं। करेक्शन विंडो 10 जनवरी से 20 जनवरी तक खुली रहेगी।
किन-किन पदों पर होंगी रिक्तियां
कुल 113 पदों पर भर्ती प्रक्रियाएं की जाएंगी। जिसमें नायब तहसीलदार- 36 पद, डिप्टी जेलर- 14 पद, आपूर्ति निरीक्षक- 36 पद, मार्केटिंग इंस्पेक्टर- 6 पद, श्रम प्रवर्तन अधिकारी- 5 पद, आबकारी निरीक्षक- 5 पद, वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक- 2 पद, गन्ना विकास निरीक्षक- 6 पद, खांडसारी निरीक्षक- 3 पद हैं।
क्या है एज लिमिट
बता दें कि यूकेपीएससी लोअर पीसीएस 2024 के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं। इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल/अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को खुद को रजिस्टर करना होगा। एक बार रजिस्टर हो जाने के बाद, अकाउंट में लॉग इन करें। इसके बाद आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
यह भी पढ़ें : BSNL की ये सेवा जल्द होंगी बंद, लाखों यूजर्स पर होगा असर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप