Lucknow Unlimited Pani Puri offer(Pic Credit-Social Media)
Lucknow Famous Golgappe: अगर किसी भी कैंपेन पर दो शब्द लिखे हों – मुफ़्त या अनलिमिटेड, तो यह आमतौर पर लोगों को खूब आकर्षित करता है। चाहे खाने के मामले में हो या फिर कोई सेवा पाने के, चाहे वह असीमित कॉल के लिए टैरिफ हो या असीमित भोजन के लिए कीमत, लोग इस प्रस्ताव को बहुत पसंद करते हैं। हर स्ट्रीट-फूड प्रेमी का मानना है कि एक बार गोलगप्पों की अनलिमिटेड प्लेट पेश किए जाने पर, वे उन्हें पूरा खा सकते हैं। और अगर आप ऐसा मानते हैं तो आपको हम लखनऊ में एक मजेदार जगह के बारे में बताने जा रहे है।इसको ज़रूर देखना चाहिए जो लाजवाब गोलगप्पे खिलाते है। अगर आप गोलगप्पे पसंद करने वाले व्यक्ति हैं तो आपको निश्चित रूप से यहाँ आना चाहिए।
अनलिमिटेड गोलगप्पे का ऑफर
लखनऊ के अवध चौराहा पर आपको अनलिमिटेड पानी पुरी खाने का मौका मिल सकता है। यदि आप पानी बताशे खाना पसंद करते है और अनलिमिटेड खाने की इच्छा रखते है तो आपको यहां पर जरूर जाना चाहिए। लखन जी चाट वाले भईया अनलिमिटेड पानी पुरी का विकल्प लेकर आए है। इनकी दुकान अवध चौराहे के पास लगती है।
नाम: लखन जी चाट वाले(Lakhan Ji Chaat Wale)
लोकेशन: अवध चौराहा लखनऊ
कीमत: 79/- रुपए
ऑफर: अनलिमिटेड
फोन के रिचार्ज से भी सस्ता अनलिमिटेड पानी पुरी का ऑफर
जितनी कीमत पर आप फोन का रिचार्ज का नहीं करते उससे कम कीमत में आपको लखनऊ में अनलिमिटेड पानी पुरी खाने का विकल्प मिलता है। सिर्फ और सिर्फ 79 रुपए में आपको यहां पर अनलिमिटेड पानी पुरी का ऑप्शन मिल जायेगा।
1 नहीं 5 फ्लेवर के साथ अनलिमिटेड ऑफर
आपको यहां पर 1 नहीं बल्कि 5 तरह के पानी का स्वाद मिल जायेगा। यहां पर अनलिमिटेड ऑफर में आपको एक ही स्वाद से बोर नहीं किया है, आपको अलग अलग तरह के 5 पानी के साथ अनलिमिटेड फुल्की खिलाई जाती है। आप यहां पर पानी बताशे के साथ ही तरह तरह के चाट का भी लुत्फ उठा सकते है। आपको यहां पर जरूर जाना चाहिए।