
UP Assembly Session 2025 Live
UP Assembly Session 2025 Live
UP Assembly Session 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र आज, 11 अगस्त से शुरू हो चुका है, जो 14 अगस्त तक चलेगा। पहले ही दिन विधानसभा में हंगामा देखने को मिला। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने गोरखपुर दौरे के समय हुई उनके साथ बदसलूकी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उनको गाड़ी से खींचने की कोशिश की गई थी। इसी के बाद सपा विधायकों ने नारे लगाते हुए कहा कि ब्राह्मण विरोधी सरकार नहीं चलेगी।
इस पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जवाब देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष का सभी सम्मान करते हैं, लेकिन अपमान हुआ नहीं है सिर्फ सियासत की जा रही है।
इसके बाद सत्र की कार्यवाही के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रश्नकाल शुरू किया। एक-एक कर 18 सपा विधायक अपनी बारी पर खामोश रहे और कोई सवाल नहीं पूछा। जब सपा विधायक स्वामी ओमवेश का नंबर आया, तो महाना ने मुस्कुराते हुए कहा, “आप तो पूछ ही लीजिए, आप तो स्वामी हैं… सबसे ऊपर।” लेकिन उन्होंने भी सवाल नहीं किया। इसके बाद पल्लवी पटेल की बारी आई, जिन्होंने सरकार से अपने सवाल रखे।

बता दें कि सत्र शुरू होने से पहले ही सपा विधायकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बारिश में भीगते हुए वे पीडीए पाठशाला का मॉडल लेकर विधानसभा पहुंचे। उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था – “आप चलाइए मधुशाला, हम चलाएंगे पाठशाला।”