World’s Biggest School in U.P (Image Credit-Social Media)
UP Ka Sabse Bada School: दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल उत्तर प्रदेश में है जिसको बनाने में करोड़ों रुपयों का खर्च आया है। आइये जानते हैं कि अखिर उत्तर प्रदेश के किस शहर में स्थित है ये स्कूल और कितना भव्य है ये।
दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल उत्तर प्रदेश में
आपको जानकर हैरानी होगी की उत्तर प्रदेश में दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल स्थित है। इस स्कूल में सबसे ज़्यादा बच्चे पढ़ते हैं। आपको बता दें कि ये स्कूल लखनऊ में स्थित है और इसका नाम है सिटी मोंटेसरी स्कूल या सीएमएस। जी हाँ लखनऊ में सिटी मोंटेसरी स्कूल की कई बरंचेस भी हैं वहीँ ये दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल भी है। सीएमएस की स्थापना साल 1959 में हुई थी वहीँ आपको बता दें कि जब शुरुआत हुई थी तब यहाँ मात्र 5 बच्चों ने ही एडमिशन लिया था। वहीँ आज ये दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल बन गया है। जिसमे हज़ारों बच्चें पढ़ते हैं। आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम्एस में इस समय करीब 58,000 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं।
इतने एकड़ में फैला है स्कूल
गौरतलब है कि सिटी मोंटेसरी स्कूल 8 एकड़ में फैला है और इसकी कुल 22 ब्रांच या कैंपस हैं। वहीँ स्कूल की ज़मीन की कीमत लगभग 100 करोड़ बताई जा रही है। इतना ही नहीं इसकी इंफ्रास्ट्रक्चर कॉस्ट की बात करें तो ये 135 करोड़ के आस पास है। वहीँ स्कूल को बनने में करीब 235 करोड़ का खर्च आया था। यहाँ 4500 कर्मचारी काम करते हैं।
आपको बता दें कि साल 2019 में सीएमएस को दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल माना गया और इसका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में शामिल किया गया। आपको बता दें कि सीएमएस स्कूल ISCE बोर्ड से मान्यता प्राप्त है। यहाँ एडमिशन करवाने के लिए प्री प्राइमरी और प्ले ग्रुप भी हैं जहाँ आप आराम से अपने बच्चों का एडमिशन करवा सकते हैं।