UP Police Constable: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन शुक्रवार 23 अगस्त से किया जाएगा. परीक्षा में 26 राज्यों के 6 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे. जिनमें बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों के उम्मीदवार हैं. बता दें कि कुल करीब 48 लाख अभ्यर्थी 60244 कांस्टेबल पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होंगे.
बता दें कि इस बार यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों में से सबसे अधिक बिहार के युवा हैं. परीक्षा में शामिल होने के एग्जाम सेंटर तक जानें के लिए रोडवेज की बसो में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है. एडमिट कार्ड दिखाकर उम्मीदवार इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा इस परीक्षा के लिए कश्मीर, गोवा, दमन एवं दीप और पुडुचेरी के युवाओं ने भी आवेदन किया.
इन राज्यों के इतने उम्मीदवार देंगे परीक्षा
बिहार – 2,67,296,
एमपी – 98,400
राजस्थान – 97,276
हरियाणा – 74,767
दिल्ली – 42,260
झारखंड – 17,112
उत्तराखंड – 14,627
वेस्ट बंगाल – 5.512
पंजाब – 3,404
महाराष्ट्र – 3,151
डीजीपी ने जारी किए दिशा निर्देश
बता दें कि यूपी पुलिस परीक्षा केंद्रों पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जा रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नजर रखा जाएगा. साथ ही परीक्षा से संबंधित अफवाहें फैलाने वालों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी. वहीं डीजीपी ने परीक्षा से जुडे विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- ITBP Constable : ITBP ने कॉन्स्टेबल के पदों पर निकाली भर्ती, जानें कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन ?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप