UP Politics : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लेकर दिए बयान पर विवाद बढ़ने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को सफाई दी। उन्होंने कहा कि वह खुद कहें तो यह संस्कार है और मैं कहूं तो नारी अपमान है। उन्होंने कहा कि मुझे कम से कम गांधी परिवार से भारतीय संस्कार और संस्कृति सीखने की जरूरत नहीं है।
योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रचीन वेदों और शास्त्रों में जीवन को सौ वर्ष मानकर इसे चार आश्रमों में बांटा गया है, किन्तु कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी अपनी आयु पचास वर्ष पूर्ण करने के बाद भी अपने को लड़की कहती है और सार्वजनिक मंचों से स्वयं अपने को बुजर्ग कहती हैं तो यह संस्कार की श्रेणी में आता है और यदि मैं बूढ़ी कहूं तो यह नारी का अपमान कहा जाएगा। लेकिन, महारानी के सम्मान में उनको कलमा पढ़ना मजबूरी है। उन्होंने कहा कि मुझे कम से कम गांधी परिवार से भारतीय संस्कार और संस्कृति सीखने की जरूरत नहीं है।
दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कार से युक्त हर नारी मेरे लिए मां भगवती के समान है, लेकिन मैं प्रियंका गांधी को उनके जीवन शैली, आचरण, व्यवहार, खान-पान आदि कहीं से भी भारतीय संस्कार और संस्कृति के अनुरूप नहीं पाता हूं, इसलिये किसी से सहमत होना और असहमत होना ये हमारा निजी विचार और अधिकार है।