UP Politics : उत्तर प्रदेश में पोस्टर वार तेज हो गया है… राजधानी लखनऊ में सपा मुख्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। ये पोस्टर सीएम योगी के नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर पलटवार करते हुए लगाया गया है। इस पोस्टर में लिखा, ‘न बटेंगे, न कटेंगे’, पीडीए के साथ रहेंगे। इससे पहले भी सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाये जा चुके हैं।
समाजवादी पार्टी के लखनऊ मुख्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर में अखिलेश यादव को सत्ताईस के सत्ताधीश का बताया गया है। इसके साथ ही पोस्टर लिखा गया है, न बंटेंगे न कटेंगे पीडीए के संग रहेंगे। यह पोस्टर महाराजगंज जनपद की फरेन्दा विधानसभा के नेता अमित चौबे की ओर से लगाया गया है।
सपा नेता ने इस पोस्टर के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर पलटवार करने की कोशिश की है। इसके साथ ही ये भी संदेश दिया गया है कि पीडीए यानी समाजवादी पार्टी के साथ रहेंगे, उनका समर्थन करेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। बता दें कि इससे पहले भी सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया था, जिसमें अखिलेश यादव को सत्ताईस का सत्ताधीश बताया गया है।
निषाद पार्टी ने भी लगाए थे पोस्टर
वहीं, इससे पहले निषाद पार्टी ने लखनऊ में कई जगहों पर पोस्टर लगवाए थे। जिसमें लिखा गया था, ‘सत्ताईस का नारा, निषाद है सहारा’। यह पोस्टर निषाद पार्टी के नेता बिजेंद्र कुमार त्रिपाठी की ओर से लगवाए गए थे। इसके अलावा एक अन्य पोस्टर भी लगाया गया था, जिसमें पार्टी मुखिया संजय निषाद को सत्ताईस का खेवनहार बताया गया है। इन पोस्टरों के माध्यम से निषाद पार्टी ने अपनी ताकत को दिखाने की कोशिश की है।
दरअसल, उपचुनाव में बीजेपी ने निषाद पार्टी को एक भी सीट नहीं दी है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर पार्टी में नाराजगी है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ऐसे पोस्टरों के जिए निषाद पार्टी यह जताने की कोशिश कर रही है, आगामी चुनावों में उसके सहयोग के बिना नैया पार होना मुश्किल है।