
Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav Attack On BJP: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा को निशाने पर लिया है। इस बार उन्होंने ‘जीएसटी’ को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला। अखिलेश ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ दिखाने के लिए तैयार सामान पर जीएसटी घटा रही है, लेकिन उसके कच्चे माल पर टैक्स बढ़ा रही है।
‘सस्ता माल नहीं मिल रहा, दुकानदारों पर गुस्सा उतार रही जनता’
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की जीएसटी नीतियों का सीधा असर आम दुकानदार और ग्राहक के रिश्ते पर पड़ रहा है। उनके मुताबिक, जब जनता बाजार में सामान खरीदने जाती है तो उम्मीद करती है कि उसे सस्ता सामान मिलेगा। लेकिन बढ़े हुए टैक्स के चलते दुकानदार महंगा माल बेचने को मजबूर हैं। ऐसे में ग्राहक दुकानदार से बहस कर रहा है, गुस्सा निकाल रहा है और रिश्ते बिगड़ रहे हैं।
भाजपा सिर्फ भाषण देती है- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेताओं की जिम्मेदारी सिर्फ नारेबाजी और 50% वाले भाषण तक सीमित है। वह सड़कों पर भाषण देकर निकल जाते हैं, लेकिन असली मुश्किल छोटे कारोबारियों और दुकानदारों को झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सुधार नहीं कर रही बल्कि बाजार में अव्यवस्था और तनाव फैला रही है।
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में तीखे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि भाजपा कारोबारियों की हितैषी होने का ढोंग कर रही है, लेकिन असल में उन्हें संकट में डाल रही है। उन्होंने कहा, “भाजपा किसी की सगी नहीं है।”
अखिलेश यादव का यह बयान त्योहारी सीजन के समय पर आया है और इस दौरान व्यापारी पहले से ही मंदी और महंगाई की मार झेल रहे हैं। अब सपा का यह हमला भाजपा के बीच जीएसटी को लेकर नई बहस छेड़ सकता है।