UPSC CDS I : UPSC ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस सीडीएस I परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं। upsc.gov.in में जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके बाद एग्जामिनेशन फेज 1 लिखित परीक्षा के नतीजे, पर क्लिक करना होगा। अब आप अपना रोल नंबर डाल कर देख सकते हैं। अब अगले राउंड की बात करें तो एसएससबी इंटरव्यू होगा। यह इंटरव्यू दो चरणों में होगा।
आपको बता दें कि UPSC ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस सीडीएस I परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं। upsc.gov.in. की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। आपको बता दें कि 21 अप्रैल 2024 को परीक्षा हुई थी। आज इस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। अगर रिजल्ट देखने की प्रक्रिया को देंखे तो ‘What’s New Section में जाएंगे। इसके बाद एग्जामिनेशन फेज 1 लिखित परीक्षा के नतीजे, पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप रिजल्ट की पीडीएफ पर पहुंच जाएंगे।
अब आप अपना रोल नंबर डाल कर देख सकते हैं। यूपीएससी ने सीडीएस I परीक्षा के लिखित एग्जाम के नतीजे जारी हुए हैं। अगले राउंड की बात करें तो एसएससबी इंटरव्यू होना है। अगर अगली परीक्षा की बात करें तो दो चरणों में परीक्षा होगी। अगर स्टेज 1 की बात करें तो पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्क्रिप्शन टेस्ट, ऑफिसर इंटेलीजेंस रेटिंग टेस्ट्स होगा। अगर सेकंड स्टेज की बात करें तो साइकोलॉजिकल टेस्ट्स होंगे। इसमें पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप टेस्ट आदि शामिल होगा।
Wayanad Landslide: भूस्खलन में 143 पहुंचा मौत का आंकड़ा, आज वायनाड दौरे पर जा सकते हैं राहुल गांधी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप