Asan Conservation Resort Uttarakhand (Photos – Social Media)
Asan Conservation Resort Uttarakhand : उत्तराखंड कैसी जगह है जो अपने धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्रों के अलावा प्राकृतिक पर्यटक स्थान के लिए काफी प्रसिद्ध है। उत्तराखंड के ऐसे कहीं लाते हैं जहां पर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए दुनिया भर से पर्यटक पहुंचते हैं। आसन कंजर्वेशन रिजर्व सेंटर भी उन्हीं जगह में से एक है। विकास नगर से 8 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद इस रिजर्व में कई प्रवासी पक्षी पहुंचते हैं। अक्टूबर के महीने में यहां कई प्रवासी पक्षी देखे जा सकते हैं। आसन कंजर्वेशन रिजर्व सेंटर, उत्तराखंड के देहरादून में स्थित है. यह 444.4 हेक्टेयर में फैला हुआ है और आसन नदी के किनारे बसा है. यह रिजर्व, उत्तराखंड का पहला रामसर स्थल है और देश का पहला कंजर्वेशन रिजर्व भी है. इसे 21 जुलाई, 2020 को रामसर कंवेंशन साइट की सूची में शामिल किया गया थाI रामसर स्थल, अंतरराष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि की सूची में शामिल होते हैं. आसन कंजर्वेशन रिजर्व में कई दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजातियों के जानवर रहते हैंI यहां पक्षियों की 330 प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें लाल सिर वाले गिद्ध, सफ़ेद पूंछ वाले गिद्ध, और बेयर पोचार्ड जैसे पक्षी शामिल हैंI यहां लुप्तप्राय पुतिटोरा महसीर जैसी मछली की प्रजातियां भी पाई जाती हैं. सर्दियों के मौसम में यहां करीब 10,000 देसी-विदेशी पक्षी आते हैंI अक्टूबर में साइबेरियन पक्षी आते हैं और करीब 15 मार्च तक यहां रहते हैंI आसन कंजर्वेशन रिजर्व में बोटिंग की सुविधा भी हैI
पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है आसन कंजर्वेशन रिजर्व सेंटर (Asan Conservation Reserve�Center�is Famous For Tourist Destination)
जिन लोगों को प्रकृति और पक्षियों से प्रेम है उनके लिए यह स्थान इन दिनों काफी महत्वपूर्ण हो चुका है। बड़ी संख्या में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश से सैलानी यहां पर घूमने के लिएपहुंचते हैं। यहां चारों तरफ से पहाड़ी से घिरी झील है जहां पर बोटिंग का आनंद उठाया जा सकता है। यह आधुनिक तकनीक से लैस कंजर्वेशन रिजर्व सेंटर है।
विदेशी पक्षियों का ठिकाना है आसन कंजर्वेशन (Asan Conservation Is The Home of Exotic Birds)
ये कंजर्वेशन रिजल्ट सेंटर बहुत ही खूबसूरत है और चारों तरफ से प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ है। अक्टूबर के महीने में यहां बड़ी संख्या में साइबेरियन पक्षी पहुंचते हैं। यह पक्षी मार्च के महीने तक यहीं पर रहते हैं।
कैसे पहुंचे आसन कंजर्वेशन रिजर्व सेंटर (How To Reach Asan Conservation Reserve Center)
देहरादून-चकराता राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए हरबर्टपुर पहुंचे। वहां से 8 किलोमीटर आगे देहरादून-पांवटा मार्ग पर आसन बैराज के खूबसूरत स्थल का दीदार कर सकते हैं।