Uttarakhand Mahotsav in Lucknow (Image Credit-Social Media)
Uttarakhand Mahotsav in Lucknow: लखनऊ में उत्तराखंड महोत्सव लग चुका है वहीँ ज्यादा से ज्यादा लोग यहां आ रहे हैं और इस मेल में जमकर शॉपिंग भी कर रहे हैं। अगर आप भी जाना चाहते हैं इस महोत्सव में तो आइये आपको बता देते हैं कि कहाँ लगा है ये मेला और ये कब से कब तक चलने वाला है।
लखनऊ में लग गया है उत्तराखंड महोत्सव
अगर आप भी उत्तराखंड से है तो तुरंत पहुंच जाइए उत्तराखंड महोत्सव में ये लखनऊ में 9 नवंबर से 18 नवंबर तक चलने वाला है और साथ ही ये खाटू श्याम मंदिर रोड, गोमती नदी के किनारे लगा है।
आप यहां पर जमकर खरीदारी कर सकते हैं यहां पर आपको साड़ियां सूट टॉप जींस और बहुत कुछ मिलने वाला है। वहीँ अगर आप उत्तराखंड से हैं तो आपके लिए यह महोत्सव और भी ख़ास होने वाला है क्योंकि इस महोत्सव में उत्तराखंड के रंगारंग कार्यक्रम भी चलते हैं। जिनका भी आप लुफ्त उठा सकते हैं
इसके साथ ही साथ कई सारे ऑफर्स भी इस मेले में आपको देखने को मिल जायेंगें जैसे की 1000 में चार साड़ियां आप ले सकतीं हैं इसके साथ ही साथ 100 रूपए में एक से बढ़कर एक टॉप आपको मिल जायेंगें।
वही यहां पर अचार पापड़ और बहुत कुछ है जो आप अपने घर के लिए भी ले सकते हैं। वहीँ यहाँ एंट्री टिकट फ्री है यानि इसके लिए आपको बिलकुल भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। आप यहां पर मुफ्त में एंट्री ले सकते हैं और यहाँ आकर इस महोत्सव का आनंद उठा सकते हैं। यहां की टाइमिंग की बात की जाए तो ये सुबह 10:00 से लेकर रात के 10:00 तक चलता है और यहां पर बहुत कुछ है जो काफी सस्ते दामों में आपको मिल जाएगा।
वहीँ शाम होते ही उत्तराखंड के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी यहां पर शुरू हो जाते हैं जिसका लुप्त भी आप उठा सकते हैं। इसके अलावा खाने पीने की भी यहां पर काफी अच्छी व्यवस्था की गई है। कई क्षेत्रों से भी यहां पर व्यंजन आपको मिल जाएंगे।
तो अब आप बिल्कुल देर मत करिए और तुरंत पहुंचे उत्तराखंड महोत्सव में जो लग चुका है खाटू श्याम मंदिर रोड गोमती नगर के किनारे।�