Deen Dayal Upadhyay Pratima Varanasi (Photos – Social Media)
Deen Dayal Upadhyay Pratima Varanasi : पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय जन संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और राशि स्वयंसेवक संघ के चिंतक थे। 11 फरवरी 1968 को मुगलसराय में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में उनका शव मिला था। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के योगदान के चलते उन्हें हमेशा याद किया जाता है। उन्होंने जहां आखिरी सांस ली थी उसे जगह पर उनकी स्मृति में सबसे बड़ी प्रतिमा खड़ी हुई है जो उनके विचारों को आज भी युवाओं तक पहुंचाने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी और मुगलसराय के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे ही उनकी सबसे ऊंची प्रतिमा को स्थापित कराया है जो 63 फीट ऊंची है। इसके अलावा यहां पर खूबसूरत पार्क और उनके जीवन पर आधारित कुछ खास फलों को भी किया गया है।
विचारधाराओं का प्रवाह�
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा को जानने और समझने के लिए अक्सर लोग इस स्मृति स्थल पर पहुंचते हैं। युवाओं को उनके विचारों से रूबरू करवाने के लिए दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान द्वारा आयोजन भी किया जाता है। लोगों का कहना है कि भारत की संस्कृति को दीनदयाल जी ने आगे ले जाना चाहा था पेट को आहार चाहिए हृदय को प्यार चाहिए मस्तिष्कों को विचार चाहिए और आत्मक संस्कार चाहिए काशी इसका ही संदेश देती है इससे काशी के भूमि से उनका विशेष लगाव था।
जयपुर में बनी है पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सबसे ऊंची प्रतिमा�
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतक और विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पांच धातुओं से बनी 63 फीट ऊंची प्रतिमा करीब 6.50 करोड़ रुपये में जयपुर में तैयार हुई है. प्रतिमा को कई टुकड़ों में 22 फीट चौड़े ट्रेलर पर लादकर इसी महीने जयपुर से वाराणसी लाया गया है. जिसे जयपुर से कानपुर, इलाहाबाद, मोहनसराय होते हुए पड़ाव तक लाया गया है. प्रतिमा लाने के दौरान कंपनी की टीम साथ रहीI
ओडिसा से आये प्रतिमा बनने वाले कलाकार�
आधिकारिक बयानों के अनुसार, इसे दुनिया के सामने लाने के लिए 200 से अधिक कारीगरों ने लगभग एक साल तक काम किया है , जिनमें से 30 ओडिशा के कलाकारों और शिल्पकारों ने भी कला और गौरव की इस बेहतरीन कृति को बनाने में अपनी कला और कौशल का योगदान दिया है , जिससे यह हमारे अतीत के बारे में जानने के लिए वाराणसी के कई पर्यटक आकर्षणों में से एक बन गया है ।