
Best Wedding Destinations India (Image Credit-Social Media)
Best Wedding Destinations India
Best Wedding Destinations India : अपनी शादी के लिए हर कोई एक अलग तरह की डेस्टिनेशन या जगह की तलाश में रहता है ऐसे में वह चाहते हैं कि उनकी शादी सबसे परफेक्ट हो यह बस एक रस्म नहीं बल्कि एक ऐसा यादगार पल हो जिसे वह जिंदगी भर याद रख सके। ऐसे में डेस्टिनेशन वेडिंग आजकल एक ट्रेंड सा बन गया है जहां पर परिवार और दोस्त एक खूबसूरत जगह पर एकत्रित होकर इस जश्न को और भी खूबसूरत बनाते हैं।
वहीँ बात करें अगर अपने देश भारत की तो यहां पर आपको कई तरह की जगह और अलग-अलग रंग देखने को मिल जाएंगे चाहे वह नॉर्थ हो साउथ हो ईस्ट हो या वेस्ट हो। भारत में अलग-अलग कोनों में कुछ खास और अलग देखने को मिलता है। नेचर और कल्चर हर चीज का एक अलग ही अनुभव आपको यहाँ देखने को मिलेगा ऐसे में अगर आपकी शादी है और आप डेस्टिनेशन वेडिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको भारत की उन पांच जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पहुंचकर आप भी अपनी शादी को एक यादगार पल में तब्दील कर सकते हैं।
गोवा (Goa)
बीच से घिरा हुआ गोवा हर किसी की पहली पसंद है और जहां तक बात होती है डेस्टिनेशन वेडिंग की तो गोवा हर किसी की पहली पसंद बन जाता है। यहां पर बने खूबसूरत रिसॉर्ट पार्टी लवर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। समुद्र की लहरों और सूर्यास्त के साथ यहां पर काफी पिक्चर नज़ारा देखने को मिलता है। साथ ही एक परफेक्ट वेडिंग क्रिएट होती है इतना ही नहीं यहां फैमिली और फ्रेंड्स काफी ज्यादा एंजॉय भी करते हैं।
उदयपुर (Udaipur)
उदयपुर को लेक सिटी भी कहा जाता है इसे रॉयल वेडिंग के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां पर मौजूद महल किले और यहां का सांस्कृतिक माहौल एक रॉयल सी फील देता है। यहां का लीला पैलेस और सिटी पैलेस डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सभी की पहली पसंद माने जाते हैं।
जयपुर (Jaipur)
अगर आप शादी के लिए बेस्ट प्लेस ढूंढ रहे हैं तो जयपुर से बेहतर कुछ नहीं हो सकता आमेर फोर्ट, समोदे पैलेस जैसे कई स्पॉट राजस्थान के इस शहर को खास बना देते हैं और यहां पर आप ग्रैंड रॉयल वेडिंग के अपने ख्वाब को पूरा कर सकते हैं।
केरल (Kerala)
केरल अपनी ग्रीनरी और मनोरम दृश्य के लिए मशहूर है वहीं इसे ‘गॉड्स ओन कंट्री’ के के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर मौजूद बैकवॉटर्स और हरियाली वेडिंग के लिए सबसे परफेक्ट और रोमांटिक जगह मानी जाती है हाउसबोट वेडिंग और एथेनिक डेकोर इसे और भी ज्यादा अलग बनाते हैं।
शिमला (Shimla)
पहाड़ों पर वेडिंग करना एक अलग ही अनुभव देता है ठंडी हवाएं देवदार के जंगल और बर्फीले पहाड़ हर चीज शिमला को वेडिंग के लिए एक परफेक्ट वेडिंग डेस्टिनेशन स्पॉट बनती है। यहां पहुंच कर आपको एक फेयरी टेल जैसी शादी होने का अनुभव होगा।
अंडमान निकोबार आइलैंड (Andaman Nicobar Island)
समुद्र के बीच एक परफेक्ट डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए अंडमान निकोबार आईलैंड्स सबसे बेस्ट समझ जाते हैं। यहां का शांत वातावरण आपको काफी लुभाएगा। साथ ही यहां की स्कूबा ड्राइविंग या सनसेट फेयर जैसी इन्नोवेटिव चीज आपको अपनी ओर खींचेगी।
आगरा (Agra)
अगर बात हो डेस्टिनेशन वेडिंग की तो आगरा के ताजमहल से बेहतर क्या हो सकता है? यह एक ऐतिहासिक और रोमांटिक स्पॉट कहलाता है। यहाँ पर शादी करना आपके लिए सबसे बेहतरीन अनुभव हो सकता है।
यह सभी वेडिंग डेस्टिनेशन न सिर्फ आपकी शादी को एक मेमोरेबल मोमेंट्स बनाएंगे बल्कि आपकी रोमांटिक लव स्टोरी को और भी खूबसूरत अंदाज देंगे तो अगर आप भी जल्द शादी करने वाले हैं और एक डेस्टिनेशन की तलाश में है तो इन सभी डेस्टिनेशंस पर एक बार गौर जरूर करियेगा।


