
Places to Visit in South India in January (Image Credit-Social Media)
Places to Visit in South India in January
South India Winter Holiday: उत्तर भारत में जहां ठंड का कहर जारी है ऐसे में अगर आप जनवरी के महीने में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपको इस सर्दी से निजात पाने के लिए आप कोई ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जहां पर आपको एक खुशनुमा मौसम मिले जहां पर आप सुकून से घूम सके और इस कटकटाती सर्दी से राहत भी मिले तो आज हम आपको दक्षिण भारत के कुछ ऐसे टूरिस्ट स्पॉट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको पहुंच कर उत्तर भारत की ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी।
ठण्ड से परेशान हैं तो पहुंच जाइये दक्षिण भारत
नया साल और विंटर वेकेशन के साथ ही लोगों का प्लान बनने लगता है कहीं बाहर घूमने का लेकिन इस ठंड के मौसम में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर कोहरा और कटकटाती सर्दी से राहत कैसे मिले और कहां घूमने जाए तो हम आपको सलाह देते हैं कि ऐसे मौसम में आप दक्षिण भारत की ओर रुख कर सकते हैं। जनवरी के महीने में साउथ इंडिया में ना तो बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है और ना ही यहां पर बारिश होती है तो ऐसे में यहां का मौसम काफी अच्छा और खुशनुमा रहता है घूमने के लिए। तो आज हम आपको पांच ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको उत्तर भारत की कंपा देने वाली सर्दी से राहत पहुंचाएगी और आपको यहां का मौसम काफी पसंद भी आएगा।
ऊटी
ऊटी एक बेहद खूबसूरत शहर है जहां पहुंच कर आपको ऐसा लगेगा कि जैसे आप कहीं अलग ही दुनिया में पहुंच गए हैं तमिलनाडु का यह स्टेशन पर्यटकों को हमेशा अपनी ओर आकर्षित करता रहा है। वहीं जनवरी के महीने में इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है इतना ही नहीं इसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है ऐसे में नीलगिरी टॉय ट्रेन में बैठकर आप यहां पर मौजूद सुरंगों और ऊंचे पुलों से गुजरते हुए ऐसा महसूस करेंगे जैसे आप बॉलीवुड के सीन को इंजॉय कर रहे हों।
मुन्नार
केरल में स्थित मुन्नार एक ऐसी जगह है जहां पर आपको खुला आसमान और चारों ओर खूबसूरत वादियां नजर आएंगे। चाय के बागानों से भीनी-भीनी खुशबू आपका मन मोह लेगी। यहां की ठंडी हवाएं और चारों तरफ फैली हरियाली आपको काफी सुकून और शांत वातावरण का एहसास देगी। यहां पहुंचने के लिए आप कोचीन एयरपोर्ट से टैक्सी ले सकते हैं इस दौरान आप यहां के नज़ारे एन्जॉय करते हुए जा सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पहुंच कर मट्टुपेट्टी डैम के किनारे भी सुकून भरे पल बिता सकते हैं या फिर एराविकुलम नेशनल पार्क में में भी आप प्रकृति का नजारा अपनी आंखों से देख सकते हैं। यहां पर आपको कुछ पिक्चर परफेक्ट मोमेंट भी गुजारने का मौका मिलेगा।
कुर्ग
अगर आप भीड़ भाड़ भरे माहौल से तंग आ चुके हैं और आपको एक शांत और सुकून भरा पल बिताना है तो आप कुर्ग पहुंच सकते हैं। यह आपके लिए सबसे बेस्ट होगा कर्नाटक में स्थित कुर्ग को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है। जनवरी के महीने में कॉफ़ी के बागानों में घूमने और ताजी कॉफ़ी की महक को महसूस करना आपको काफी पसंद आने वाला है। प्रकृति से सराबोर यह शहर आपको शांत और रोमांच से भर देगा। यहां पर आपको एब्बे फॉल्स का दूधिया पानी काफी मनोरम दृश्य देगा। इसके अलावा अगर आप बच्चों के साथ यहां पहुंच रहे हैं तो यहां पर मौजूद एलिफेंट कैंप में भी आप इंजॉय करेंगे।
अलप्पुझा
दक्षिण भारत में स्थित अलप्पुझा से लोग प्यार से अलेप्पी भी कहते हैं आपको काफी सुकून और शांत माहौल का एहसास कराएगा। पहाड़ों की ऊंचाइयों से उतरकर अगर आप पानी की लहरों में सुकून तलाश रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट प्लेस हो सकती है। यहां पर हाउस बोट स्टे खास तौर पर आपको काफी पसंद आएगा। यहां पर जनवरी का महीना घूमने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। यहां पर आपको शांत पानी और किनारे कतार में खड़े नारियल के पेड़ किसी सीनरी से काम नहीं लगेंगे और अगर आप यहां पर केरल की पारंपरिक नाव में बैठकर शहर घूमने निकलते हैं तो उसका मजा अलग ही है। ये केरल एयरपोर्ट से यह महज़ 2 घंटे की दूरी पर स्थित है। ऐसे में आप टैक्सी द्वारा यहां पहुंच सकते हैं।
हंपी


