
Woolen sale Lucknow (Image Credit-Social Media)
Woolen sale Lucknow
Woolen Sale in Lucknow: सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में अगर आप भी अपने लिए वूलेंस खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको लखनऊ में चल रही है एक ऐसी सेल के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर लोगों का विश्वास 25 सालों से भी ज्यादा का है और इतना ही नहीं यहां पर आपको वूलेन मात्र ₹100 से मिलने शुरू हो जायेंगें। आइये जानते हैं कहां लगी है यह सेल और क्या-क्या खास है यहाँ।
लखनऊ में चल रही वूलेन सेल
लखनऊ के, के.डी सिंह बाबू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के ठीक सामने आपको मिल जाएगी जहांगीराबाद पैलेस में चल रही एस ओसवाल सेल जहां पर आपको वूलेंस की ढेरों वैरायटी देखने को मिलेगी। यहां पर वूलेन सूट से लेकर के जैकेट्स और स्वेटर तक सब कुछ बेहद अफॉर्डेबल प्राइस में उपलब्ध है। साथ ही साथ यहां पर गर्म कपड़ों की शुरुआत मात्र 100 रूपए से है। ऐसे में आप भी यहां पर जाकर अपने लिए, अपने बच्चों के लिए ढेर सारे वूलेंस खरीद सकते हैं।
यहां आपको वूलेन्स की प्रीमियम क्वालिटी मिल जाएगी जो ब्रांडेड तो हैं ही और ये आपके बजट के अंदर ही आपकी शॉपिंग को कंप्लीट कर देगी। यहां पर आपको एक से बढ़कर एक वूलेन्स मिलेंगे जो आपको काफी पसंद आने वाले हैं। चाहे लेडिस वेयर हो या मेंस वेयर यहां पर सब कुछ बेहद ही खास और बहुत ही कम दामों में आपको मिल जाएगा।
इसके अलावा यहाँ आपको वूलेंन कुर्ती, शॉल, स्वेटर, ग्लव्स, मोज़े, कैप, जैकेट और यहां तक की वूलन चप्पल भी आपको यहां पर मिल जाएंगे। यहां आपको ब्रांडेड वूलेंस भी मिल जाएंगे। साथ ही यह सिर्फ सर्दियों में ही लगती है तो आपको यहां पर काफी अच्छी वैरायटी भी देखने को मिल जाएगी। इनकी टाइमिंग की बात करें तो यह सुबह 10:00 बजे से रात के 9:30 बजे तक चलती है। यहां जाकर आप ढेर सारी खरीदारी कर सकते हैं।


