
Free Train Travel in India (Image Credit-Social Media)
Free Train Travel in India
Free Railway Train in India : आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे सफर करने के लिए आपको न तो कोई टिकट खरीदनी पड़ेगी और न ही रिजर्वेशन करवाना पड़ेगा बल्कि ये बिलकुल मुफ्त में आपको यात्रा कराएगी।
आज हम आपको एक ऐसी भारतीय ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जो 75 सालों से बिना टिकट के चलाई जा रही है। साथ ही आज तक इसमें कोई भी किराया नहीं लिया गया है। आइये जानते हैं कौन सी है यह ट्रेन और कौन-कौन से स्टेशनों से होकर गुजरती है।
फ्री में घूमिये इस ट्रेन में
भारत में यात्रा करना हमेशा से एक बड़ी प्लानिंग के तहत होता है लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कई तरह की सवारी को बदलना पड़ता है। लेकिन वहीं भारतीय रेलवे एक बड़ा नेटवर्क है जो अपने यात्रियों को कई तरह की सुविधा देता है। आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने यात्रियों से कभी कोई किराया नहीं लिया। आज जिस अनोखी ट्रेन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसमें आपको यात्रा करना बिल्कुल मुफ्त होगा यह ट्रेन पिछले 75 सालों से मुफ्त यात्रा का अनुभव दे रही है।
हम बात कर रहे हैं भाखड़ा नंगल ट्रेन की जो भारत की एकमात्र ऐसी ट्रेन है जिसमें यात्रा करने पर आपको किसी भी तरह के का कोई किराया नहीं देना पड़ेगा। अगर आप इस ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसमें यात्रा करना बिल्कुल मुफ्त है इसके लिए ना तो आपको कोई टिकट लेने की जरूरत है और ना ही इसमें रिजर्वेशन कराने की जरूरत है।
यह ट्रेन पंजाब के नंगल से हिमाचल प्रदेश के भाखड़ा के बीच कुल 13 किलोमीटर की दूरी तय करती है। यह ट्रेन हर दिन दो बार चलती है नंगल से प्रस्थान सुबह 7:05 पर और दोपहर 3:05 पर होता है। एक तरफ का सफर करने के लिए आपको लगभग 30 से 40 मिनट का वक्त लगेगा यात्रा के दौरान आपको बाहर काफी मनोरम दृश्य देखने को मिलेंगे। जिसमें सतलुज नदी और शिवालिक पहाड़ियों की सुंदर वादियां आपका मन मोह लेंगे पर्यटकों को मनमोहक नजारा देखने को मिलते हैं। इस ट्रेन में यात्रा करने के दौरान आपको बेहद ही खूबसूरत नजारा ट्रेन से दिखाई देगा ट्रेन तीन सुरंगों और 6 स्टेशनों से होकर गुजरती है।


