कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा।
इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2025
दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (10 नवंबर से 16 नवंबर , 2024)
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 1
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 1 वाले समय के पाबंद होते हैं और इस आदत का पालन अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में भी करते हैं। इन्हें किसी भी काम में देरी पसंद नहीं होती है और साथ ही, इनमें नेतृत्व के गुण भी मौजूद होते हैं।
प्रेम जीवन: मूलांक 1 के जातक अपने प्रेम जीवन में पार्टनर के साथ मधुर और ईमानदार बने रहेंगे जिसकी वजह आप दोनों के बीच मज़बूत आपसी समझ होगी।
शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में इस मूलांक के छात्र लॉ, मैनेजमेंट और लिटरेचर आदि विषयों में अपनी चमक बिखेरेंगे। साथ ही, यह अच्छे अंक हासिल करने में सक्षम होंगे और अपने साथी छात्रों को टक्कर दे सकेंगे।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें, तो मूलांक 1 के नौकरीपेशा जातक खुद को मिलने वाले मुश्किल कामों को आसानी से पूरा करने में सफल रहेंगे। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो आप इस समय एक से ज्यादा बिज़नेस करने के साथ-साथ ज्यादा मुनाफा कमाने में समर्थ होंगे।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, मूलांक 1 वाले इस सप्ताह एकदम फिट नज़र आएंगे जिसकी वजह आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति होगी और इस दौरान आपको कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या परेशान नहीं करेगी।
उपाय- प्रतिदिन “ॐ भास्कराय नमः” का 19 बार जाप करें।
मूलांक 2
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 2 वालों को घूमना-फिरना बहुत पसंद होता है और यह जातक इसे अपने शौक के रूप में देखते हैं। साथ ही, इन लोगों को खानपान का लुत्फ़ उठाते हुए देखा जा सकता है और यह एक आरामदायक जीवन जीते हैं।
प्रेम जीवन: मूलांक 2 वाले घर-परिवार में चल रहे विवादों की वजह से रिश्ते में पार्टनर के साथ ख़ुशियां बनाए रखने में नाकाम रह सकते हैं। ऐसे में, रिलेशनशिप में ख़ुशियां बरकरार रखने के लिए आपको आपसी तालमेल बेहतर करना होगा।
शिक्षा: इस मूलांक के छात्र पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने में पीछे रह सकते हैं जिसकी वजह आपका ध्यान भटकना हो सकता है। ऐसे में, यह पढ़ाई में एक बाधा का काम कर सकता है। आपके लिए बेहतर होगा कि इस दौरान शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लेने से बचें।
पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी करते हैं, तो आप पर काम का दबाव अधिक होने के कारण आपसे काम में गलतियां हो सकती हैं। इन परिस्थितियों से बचने के लिए आपको बहुत ध्यान से काम करना होगा। जिन लोगों का खुद का व्यापार है, उन्हें बिज़नेस में पार्टनर के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, मूलांक 2 वालों के लिए यह सप्ताह ज्यादा ख़ास नहीं रहने की आशंका है क्योंकि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर रह सकती है। ऐसे में, आपके लिए ध्यान और योग करना फलदायी साबित होगा।
उपाय: सोमवार के दिन चंद्र ग्रह की पूजा करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट।
मूलांक 3
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 3 के जातक अधिकतर खुले विचारों वाले होते हैं और यह अपने जीवन में सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं। इन लोगों का स्वभाव धार्मिक और ईमानदार किस्म का होता है। सामान्य रूप से, इस मूलांक वाले तीर्थस्थल की यात्राएं करते हुए दिखाई देते हैं।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन में मूलांक 3 वाले साथी के प्रति वफादार रहते हैं और इनका व्यवहार रिश्ते में ख़ुशियां एवं प्रेम बनाने में सहायता करता है। ऐसे में, आपका रिश्ता मज़बूत होगा।
शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में इस मूलांक के छात्र पेशेवर तरीके से पढ़ाई करते हुए नज़र आएंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप शिक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में सक्षम होंगे और साथ ही, आप अपनी योग्यताओं का प्रदर्शन भी कर सकेंगे।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें, तो मूलांक 3 के नौकरी करने वाले जातक कार्यक्षेत्र में अपने दिमाग को शांत करते हुए काम में आसानी से उत्कृष्टता हासिल करने में सक्षम होंगे। जो जातक व्यापार करते हैं, वह बिज़नेस में अपनी योजनाओं की वजह से अच्छा ख़ासा लाभ कमाने में सफल रहेंगे।
स्वास्थ्य: मूलांक 3 वालों की सेहत इस सप्ताह संतुलित खानपान की वजह से उत्तम बनी रहेगी। इस दौरान आप समय पर भोजन करेंगे जिसका सीधा असर आपकी फिटनेस पर दिखाई देगा।
उपाय: प्रतिदिन “ॐ गुरवे नमः” का 21 बार जाप करें।
मूलांक 4
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 4 के अंतर्गत पैदा होने वाले जातक किसी चीज़ या क्षेत्र के प्रति जुनूनी होते हैं और इसे अपने जीवन में लेकर आगे बढ़ते हैं। यह जातक अपने जीवन में होने वाली घटनाओं से मोटिवेट होकर अपने लिए उच्च लक्ष्य निर्धारित करेंगे। साथ ही, इन लक्ष्यों को पाने की राह में आगे बढ़ेंगे।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें, तो मूलांक 4 के जातकों का रिश्ता पार्टनर के साथ प्रेम एवं रोमांस से भरा रहेगा और ऐसे में, आप दोनों का रिश्ता काफ़ी मज़बूत होगा। इस दौरान साथी के लिए आपके मन में प्रेम और आकर्षण में वृद्धि होगी।
शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में मूलांक 4 के छात्र अच्छे अंक प्राप्त करने में सक्षम होंगे। साथ ही, जो पेशेवर कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं, वह शिक्षा में शीर्ष पर पहुंचने के साथ-साथ आगे बढ़ने में सफल हो सकते हैं।
पेशेवर जीवन: इस मूलांक के जो लोग नौकरी करते हैं, वह अपने काम में स्किल्स को बढ़ाने में सक्षम होंगे और ऐसे में, आपको कार्यों में की गई कड़ी मेहनत के लिए सराहना की प्राप्ति होगी। जिन लोगों का खुद का व्यापार है, वह इस समय अच्छा ख़ासा लाभ कमाने की स्थिति में होंगे।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें, तो मूलांक 4 वाले अपने उत्साह के बल पर अपनी सेहत को अच्छा बनाए रखेंगे। लेकिन, इन जातकों को छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याएं जैसे पेट दर्द और पाचन से जुड़ रोग आदि परेशान कर सकती हैं।
उपाय: प्रतिदिन “ॐ दुर्गाय नमः” का 22 बार जाप करें।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 5 के जातकों का सेंस ऑफ ह्यूमर काफ़ी अच्छा होता है और यह बेहद बुद्धिमान होते हैं। इन लोगों की सोच तार्किक होती है जिसकी झलक इनके काम में भी दिखाई देती है। साथ ही, इनकी रुचि व्यापार करने में होती है।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें, तो इस सप्ताह आपके रिश्ते पार्टनर के साथ मधुर न रहने की आशंका है जिसके चलते आप दोनों के बीच आपसी तालमेल में कमी रह सकती है।
शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में मूलांक 5 के छात्रों को पढ़ाई में गिरावट का अनुभव हो सकता है जो कि ध्यान भटकने का नतीजा हो सकती है। ऐसे में, आपको पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी। साथ ही, इस दौरान आपको शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लेने से बचना होगा।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन को देखें तो, इन जातकों की काम में रुचि न होने की वजह से आपकी पकड़ मौजूदा नौकरी से कमज़ोर पड़ सकती है और ऐसे में, आपको सफलता न मिलने की आशंका है। अगर आप व्यापार करते हैं, तो आपको लापरवाही की वजह से हानि उठानी पड़ सकती है।
स्वास्थ्य: मूलांक 5 वालों को त्वचा से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसकी वजह आपकी कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता और असमय खानपान हो सकता हैं। ऐसे में, आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा।
उपाय: प्रतिदिन “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का 41 बार जाप करें।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मूलांक 6
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 6 के तहत जन्म लेने वाले जातकों का झुकाव आर्ट्स और साहित्य में होगा। साथ ही, इन लोगों की रुचि लंबी दूरी की यात्राओं में हो सकती है। यह गूढ़ विज्ञान में महारत हासिल करते हैं।
प्रेम जीवन: संभव है कि मूलांक 6 वाले अपने पार्टनर के साथ ख़ुशियां बनाए रखने में असफल रहें। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि आपके मन में असुरक्षा की भावना पैदा हो सकती है जिससे आपको बचने की आवश्यकता होगी।
शिक्षा: शिक्षा की बात करें, तो इन छात्रों को बहुत मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी क्योंकि इस दौरान शिक्षा से आपकी पकड़ कमज़ोर हो सकती है। ऐसे में, आपके लिए एकाग्रचित होकर और दृढ़ता के साथ पढ़ाई करना जरूरी होगा।
पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी करते हैं, तो इस सप्ताह आप पर काम का दबाव बढ़ने की संभावना है। साथ ही, इन जातकों की कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों के साथ बहस हो सकती है इसलिए आपको धैर्य बनाए रखने की सलाह दी जाती है। वरिष्ठों की नज़रों में अपनी एक अलग पहचान बनाने की आवश्यकता होगी। दूसरी तरफ, जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें बिज़नेस को सही से चलाने के लिए एक योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, मूलांक 6 वालों को इस हफ़्ते खुजली जैसी स्वास्थ्य समस्या परेशान कर सकती है और ऐसे में, आपको तला-भुना खाने से परहेज़ करने की सलाह दी जाती है ताकि आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहे।
उपाय: प्रतिदिन “ॐ शुक्राय नमः” का 33 बार जाप करें।
मूलांक 7
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 7 वाले अपने जीवन में संतुष्टि की प्राप्ति के लिए किसी धार्मिक तीर्थ स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं। हालांकि, यह लोग आध्यात्मिक प्रगति और आंतरिक शांति की तलाश में होंगे।
प्रेम जीवन: मूलांक 7 के जातकों को साथी के साथ रिश्ते में धैर्य बनाए रखना होगा क्योंकि आपके घर-परिवार में तनावपूर्ण स्थितियां जन्म ले सकती हैं जिनसे आपको बचना होगा।
शिक्षा: शिक्षा की बात करें, तो इस मूलांक के छात्रों को पहले की तुलना में पढ़ाई को ज्यादा समय देना होगा क्योंकि आप शेड्यूल से पीछे रह सकते हैं और ऐसे में, आपको पढ़ाई में गिरावट देखने को मिल सकती है।
पेशेवर जीवन: मूलांक 7 के नौकरीपेशा जातकों की ख्याति में कमी आ सकती है जो कि आपकी लापरवाही का परिणाम होगी। ऐसे में, आपसे काम में कुछ गलतियां हो सकती हैं। वहीं, जो जातक व्यापार करते हैं, उन्हें अपने बिज़नेस पार्टनर के साथ बेहद सतर्क रहना होगा क्योंकि वह आपके लिए समस्याएं पैदा करने का काम कर सकते हैं।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह इन जातकों का स्वास्थ्य उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है और इसके फलस्वरूप, आपको सनबर्न और सूजन जैसी समस्याएं घेर सकती हैं। इन रोगों की वजह आपकी कमज़ोर रोग प्रतिरोध क्षमता हो सकती हैं।
उपाय- प्रतिदिन “ॐ गं गणपतये नमः” का 43 बार जाप करें।
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
मूलांक 8
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 8 के अंतर्गत जन्मे जातक कार्यों के प्रति बेहद सजग होते हैं और अपने काम को पूरा करके ही सांस लेते हैं। इस सप्ताह यह लोग काम में काफ़ी व्यस्त रह सकते हैं और ऐसे में, इनका सारा ध्यान काम पर केंद्रित होगा।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन को देखें, तो इन लोगों के रिश्ते से मिठास गायब रह सकती है और इसके फलस्वरूप, आपको पार्टनर को प्रसन्न करना मुश्किल लग सकता है। ऐसे में, आपको धैर्य रखने की सलाह दी जाती है।
शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में मूलांक 8 के छात्रों का मन पढ़ाई से हट सकता है जिसकी वजह सही योजना का न होना हो सकता है। ऐसे में, आपको इस समय योजना बनाकर चलने की सबसे ज्यादा आवश्यकता होगी। साथ ही, फिलहाल शिक्षा से जुड़े बड़े फैसले लेने से बचें।
पेशेवर जीवन: जो जातक नौकरी करते हैं, उन्हें कार्यक्षेत्र में एक के बाद एक काम दिए जा सकते हैं जिसके चलते आप थकान महसूस कर सकते हैं। ऐसे में, आप इन सभी कामों को समय पर पूरा करने में असफल रह सकते हैं। दूसरी तरफ, जिन लोगों का अपना व्यापार है, उन्हें प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने में समस्याओं का अनुभव हो सकता हैं।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें, तो यह जातक तनाव के कारण पैरों में दर्द की समस्या से परेशान नज़र आ सकते हैं जो कि आपके लिए चिंता का विषय बन सकता हैं। ऐसे में, इन लोगों को अपनी सेहत का पूरा-पूरा ख्याल रखने और व्यायाम करने की सलाह दी जाती है।
उपाय: प्रतिदिन “ॐ हनुमते नमः” का 11 बार जाप करें।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मूलांक 9
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 9 के जातक समय के महत्व को समझते हुए बेहद जागरूक रहेंगे और अपने कार्यों को बेहतर करने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे। इन लोगों में चीज़ों या कार्यों को मैनेज करने की क्षमता मौजूद होती है जो इन्हें सफलता के शिखर पर ले जाती है।
प्रेम जीवन: इस मूलांक वाले अपने साथी के साथ खुश दिखाई देंगे और इसकी वजह रिश्ते के प्रति आपकी वफ़ादारी होगी। ऐसे में, आप दोनों का रिश्ता मज़बूत होगा।
शिक्षा: शिक्षा की बात करें, तो मूलांक 9 के छात्रों का प्रदर्शन पढ़ाई में अच्छा रहेगा, विशेष रूप से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग जैसे विषयों में। इस अवधि में आप तार्किक होकर पढ़ाई करेंगे।
पेशेवर जीवन: मूलांक 9 के जो लोग नौकरी करते हैं, वह अपने हर काम को तार्किक रूप से करेंगे। ऐसे में, आप अपने कार्यों में सफलता हासिल कर सकेंगे। जिन जातकों का खुद का व्यापार है, वह बिज़नेस को अच्छे से मैनेज करने के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में मुनाफा कमाने में सक्षम होंगे।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज़ से, यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा क्योंकि इस दौरान आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत रहेगी। ऐसे में, आपकी सेहत उत्तम बनी रहेगी और साथ ही, आप ऊर्जावान बने रहेंगे।
उपाय: प्रतिदिन “ॐ राहवे नमः” का 27 बार जाप करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
अंक ज्योतिष में अंक 1 पर सूर्य देव का शासन है।
मूलांक 5 वालों को इस सप्ताह करियर में थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होगी।
जन्म तारीख, माह और वर्ष को आपस में जोड़ने पर जो अंक प्राप्त होता है उसे भाग्यांक कहते हैं।
The post अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 10 नवंबर से 16 नवंबर, 2024 appeared first on AstroSage Blog.