
New Vice President Of India
New Vice President Of India
New Vice President Of India: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बाद सभी को नए चेहरे की तलाश है। अब इसका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। दरअसल, उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA 17 अगस्त को अपने कैंडिडेट के नाम पर मुहर लगाएगी। कल, रविवार को लगभग शाम 6 बजे भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें NDA शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे। इस बैठक में NDA उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है। जिसके बाद 21 अगस्त को नामांकन दाखिल किया जाएगा।
विपक्ष कब करेगा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा
वहीं विपक्षी गठबंधन की बात करें तो वह भी जल्द उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार का ऐलान कर सकते हैं। इसके लिए 18 अगस्त को विपक्ष गठबंधन बैठक कर सकते हैं। फिलहाल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे INDIA ब्लॉक के नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं।
बीजेपी इन नामों पर खेल सकती है बड़ा दांव
उपराष्ट्रपति पद के लिए बीजेपी की तरफ से फिलहाल तीन नामों के कयास लगाए जा रहे हैं। इनमें सबसे पहले नंबर पर कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत हैं, दूसरे नंबर पर सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर हैं और तीसरे नंबर पर हरिवंश नारायण सिंह हैं।
आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग है और उसी दिन देर रात को नतीजे भी घोषित कर दिये जाएंगे। वहीं नामांकन दाखिल करने की आखिरी डेट 21 अगस्त हैं, जबकि 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकेगी।
जगदीप धनखड़ का इस्तीफा अब भी बना है पहेली
जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई, 2025 की रात को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जबकि उनका कार्यकाल 10 अगस्त, 2027 तक था। उस वक्त धनखड़ ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया था, लेकिन विपक्ष का कहना साफ था कि उन्होंने सिर्फ स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा नहीं दिया। उनके और पार्टी के बीच खटपट और नाराजगी चल रही है, जिसके चलते उन्होंने अचनाक ऐसा फैसला लिया।