ईरान
ईरान पर इजरायली हमले में बड़े नुकसान की खबरें आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक इजरायल ने राजधानी तेहरान के करीब सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया। इजरायल ने 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक कमर्शल सैटलाइट इमेजरी प्लैनेट लैब्स के मुताबिक इजरायल ने ईरान के बलिस्टिक मिसाइल फ्यूल मिक्सिंग सेंटर को भी नष्ट कर दिया। यहां पर बलिस्टिक मिसाइल के लिए ठोस ईंधन को मिक्स किया जाता था। इसके अलावा मिसाइलों के गोदाम में तबाह कर दिया गया। ऐसे में ईरान को सैन्य स्तर पर भारी नुकसान हुआ है।
यूएन के पूर्व हथियार निरीक्षक डेविड आलब्राइट और वॉशिंगटन के थिंकटैंक सीएनए के अनालिस्ट डेकर एवेलेथ ने बताया कि तेहरान के पास सैन्य ठिकाने को पूरी तरह बर्बाद कर दियागया है। यहां एक मिसाइल प्रोडक्शन साइट को भी निशाना बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इजरायल के इस हमले के बाद ईरान के मिसाइल निर्माण पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है।
ईरान ने 1 अक्टूबर को इजरायल पर मिसाइल हमला किया था। इजरायल ने तेहरान को ईसी का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि तीन बार में इजरायली विमानों ने मिसाइल फैक्ट्रियों को निशाना बनाया। ईरान की सेना ने कहा कि इजरायली विमान रडार सिस्टम को तबाह करना चाहते थे। वहीं एवेलेथ ने बताया कि सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि खोजिर की इमारत को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है। यहीं पर बलिस्टिक मिसाइलों की फ्यूल मिक्सिंग का काम होता ता।
रॉयटर्स के मुताबिक तस्वीरों में देखा गया है कि इमारत खंडहर में बदल गई है। चारों ओर धूल जमा है। इस इमारत में ज्वलनशील फ्यूल मौजूद था। ऐसे में हमले के बाद बहुत भीषण आग लग गई और सब स्वाहा हो गया। प्लैनेट लैब्स इमेजरी की तस्वीरों में दिखा जा सकता है कि इजरायल ने तीन बलिस्टिम मिसाइल फ्यूल मिक्सिंगि सेंटरों को नष्ट कर दिया। इसके अलावा गोदाम को भी तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि यह नहीं पता चला है कि इमेजरी को ये तस्वीरें कहां से मिली हैं।
बता दें कि ईरान में पूरे मध्य एशिया में सबसे ज्यादा मिसाइल बनाए जाते हैं और रूस को सप्लाई होती हैं। इसके अलावा हूती विद्रोही और हिजबुल्लाह भी उनका इस्तेमाल करता है। हालांकि तेहरान और मॉस्को दोनों इस बात से इनकार करते रहे हैं कि वे आपस में मिसाइलों का सौदा करते हैं।
The post इजरायल ने तेहरान के करीब सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया, सैटलाइट तस्वीरों में दिखी भीषण तबाही appeared first on Saahas Samachar News Website.