
BJP Internal Survey
BJP Internal Survey
BJP Internal Survey: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो गयी है। भारतीय जनता पार्टी जोकि हमेशा चुनावी मोड में रहती है। उसने अभी से यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा उत्तर प्रदेश में जीत की हैट्रिक लगाने में कोई भी कोर-कसर छोड़ना नहीं चाह रही है। इसके लिए भाजपा जल्द ही एक इंटरनल सर्वे कराएगी। जिसके तहत सभी विधायकों की उनके क्षेत्र में सक्रियता और परफॉर्मेंस की जांच की जाएगी। भाजपा के इंटरनल सर्वे की खबर के बाद पार्टी के अंदर तूफान मचा हुआ है। इस सर्वे के जरिए भाजपा का मकसद लक्ष्य के बीच आ रही किसी भी बाधा को समय से पहले ही साइड करने की है।
सूत्रों के मुताबिक 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा अपने विधायकों के कामकाज और जनता के बीच उनकी सक्रियता को लेकर एक इंटरनल सर्वे कराएगी। भाजपा के इस इंटरनल सर्वे में जिन भी विधायकों की क्षेत्र में सक्रियता में कमी मिली या फिर जनता के बीच विधायक को लेकर असंतोष देखने को मिला। यहां तक कि अगर उनकी परफॉर्मेंस पर किसी भी तरह का प्रश्नचिन्ह लगा तो फिर आगामी विधानसभा चुनाव में उन ‘माननीयों’ का टिकट कटना बिल्कुल तय है। ऐसे में सर्वे के माध्यम से विधायकों को यह स्पष्ट संदेश दिया जा रहा है कि अभी से क्षेत्र और जनता के बीच सक्रिय हो जाए वरना फिर टिकट कटने से कोई भी नहीं रोक सकेगा।
बीजेपी के इंटरनल सर्वे को लेकर हड़कंप
भाजपा के विधायकों को लेकर किये जाने वाले इंटरनल सर्वे को लेकर पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। भाजपा किसी निजी एजेंसी को इस सर्वे का जिम्मेदारी सौंप सकती है ताकि रिपोर्ट निष्पक्ष सामने आए। सूत्रों के मुताबिक अगर इस रिपोर्ट में किसी भी विधायक की परफॉर्मेंस सही नहीं मिली तो उसका टिकट कटना तय है। सियासी गलियारों में यह चर्चा काफी तेज है कि भाजपा 100 से अधिक मौजूदा विधायकों का टिकट काट सकती है।
तीन स्तर पर होगा इंटरनल सर्वे
भाजपा द्वारा कराये जाने वाले इंटरनल सर्वे को तीन स्तर पर कराया जाएगा। जिसमें जनता का फीडबैक, संगठन की राय और मौजूदा परिदृश्य में चुनाव का आंकलन किया जाएगा। यही नहीं सर्वे में यह भी देखा जाएगा किस सीट पर विपक्ष किस उम्मीदवार पर दांव लगा सकती है। हर क्षेत्र के जातिगत समीकरण की जांच परख भी की जाएगी। इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम और संगठन की रिपोर्ट को भी इंटरनल सर्वे में आधार बनाया जाएगा।