
7 Storey Bus Stand (Image Credit-Social Media)
7 Storey Bus Stand
7 Storey Bus Stand : उत्तर प्रदेश के शहर अलीगढ़ में परिवहन तंत्र को एक नई दिशा देने के लिए सूतमील चौराहे पर प्रस्तावित किया गया नया बस स्टैंड एक ऐतिहासिक प्रोजेक्ट होने वाला है। दरअसल पीपीपी मॉडल पर विकसित यह बस स्टैंड 7 मंजिला बनेगा साथ ही साथ ये अत्याधुनिक सुविधाओं से भी युक्त होगा।
उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेगा 7 मंज़िला बस स्टैंड
ये न केवल एक बड़ा प्रोजेक्ट है बल्कि यात्रियों की सुविधाओं का भी इसमें खास ख्याल रखा गया है। इसमें वाणिज्यिक और तकनीकी ढांचे को भीअहम रखा गया है। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में जमा नशे के अनुसार यह 42 हज़ार वर्ग मीटर भूमि पर बनने वाला एक बस टर्मिनल है जो आधुनिक शहरी जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। बता दें कि अलीगढ़ में बनने वाले इस 7 मंज़िला बस स्टैंड को लखनऊ के आलमबाग बस स्टैंड की तर्ज पर बनाया जा रहा है।
अलीगढ़ के सूतमील चौराहे पर बनने वाला यह बस स्टैंड पीपीपी मॉडल पर प्रस्तावित है जिसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर न केवल बसों का संचालन होगा बल्कि यात्रियों के ठहरने, बसों के रखरखाव और निजी वाहनों की पार्किंग जैसी भी कई सुविधाएं लोगों को मिलेगी।
इतना ही नहीं परिसर में यात्रियों,चालकों और बाहर से आने वाले लोगों के लिए होटल की सुविधा भी इसमें मौजूद होंगी। जिसमें 20 से भी ज्यादा कमरे बनाए जाएंगे। जिससे यहां पर लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी और वह यहां पर आराम भी कर सकेंगे।
इतना ही नहीं यहां पर बसों के रखरखाव के लिए वर्कशॉप भी बनाई जाएगी जो अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त होगी। जिससे बसों की मरम्मत तकनीकी जांच सभी कुछ आसानी से हो पाएगा। इस बस स्टैंड परिसर में एक साथ लगभग 400 बसें खड़ी की जा सकेंगीं। इसके अलावा भवन में लिफ्ट, मशीन रूम, वॉटर टैंक और कई आधुनिक सुविधाएं दी जाएगी। आपको बता दें शासन ने विटालिक्स प्राइवेट लिमिटेड को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी है।
लेकिन इस काम में थोड़ी अर्चन भी आई है क्योंकि परियोजना के नक्शे को लेकर एडीए ने कुछ आपत्तियां जताई हैं दरअसल परिवहन विभाग की तरफ से नक्शा के स्वीकृत होने के लिए आवेदन किया गया था। जिसके बाद एडीए ने स्वामित्व, एनओसी और नक्शे के स्वरूप को लेकर कुछ सवाल उठाए ऐसे में कहा जा रहा है कि नशे को स्वीकृत होने में थोड़ा समय लग सकता है। फिलहाल इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से न सिर्फ अलीगढ़ बल्कि आस-पास के कई शहरों को भी लाभ होगा।


