जो गांधी के हत्यारे गोडसे पर गर्व करता हो और गिरफ़्तार तक हुआ हो, क्या उसको डीन बनाया जा सकता है एनआईटी-कालीकट की प्रोफ़ेसर डॉ. शैजा ए को डीन बनाए जाने के बाद बवाल मच गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि एक तरफ़ नरेंद्र मोदी और बीजेपी के लोग बापू के सम्मान का ढोंग करते हैं और दूसरी तरफ उनका अपमान करने वालों को सिर पर बिठाकर रखते हैं।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को इस मामले में मोदी सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा, ‘कलकत्ता हाईकोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे में से एक का चुनाव नहीं कर पाए। वे अब बीजेपी के सांसद हैं। केरल में एक प्रोफ़ेसर जो सार्वजनिक रूप से कहती हैं कि उसे भारत को बचाने के लिए गोडसे पर गर्व है, उसे मोदी सरकार ने एनआईटी-कालीकट में डीन बना दिया है। यह सब मोदी की मानसिकता का हिस्सा है – गांधी का इस्तेमाल करो, गोडसे का महिमामंडन करो।’
उनकी प्रतिक्रिया तब आई है जब राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान-कालीकट यानी एनआईटी के निदेशक द्वारा जारी आदेश में डॉ. शैजा ए को 7 मार्च से योजना एवं विकास विभाग का डीन नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति शुरू में अगले आदेश तक दो साल के लिए है।
लेकिन उनकी यह नियुक्ति विवादों में घिर गई। उनके पहले के कारनामों को लेकर सवाल उठने लगे। दरअसल, महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर नाथूराम गोडसे की कथित रूप से प्रशंसा करने के आरोप में उनके ख़िलाफ़ पुलिस केस लंबित है।
शैजा को पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था और जमानत पर रिहा कर दिया गया था। उनके ख़िलाफ़ डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया और युवा कांग्रेस जैसे संगठनों ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि सोशल मीडिया पर एक दक्षिणपंथी वकील द्वारा साझा की गई पोस्ट के जवाब में शैजा ने गोडसे की तारीफ करते हुए एक पोस्ट की थी। अपनी टिप्पणी में शैजा ने महात्मा गांधी की हत्या करने और इस तरह ‘भारत को बचाने’ को लेकर गोडसे पर कथित तौर पर ‘गर्व’ व्यक्त किया था।
इन संगठनों की शिकायत के बाद कुन्नमंगलम पुलिस ने पुलिस ने शैजा के ख़िलाफ़ दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाऊ बयान देने का केस दर्ज किया था। शैजा से चथमंगलम स्थित उनके आवास पर पूछताछ की थी। कुन्नमंगलम की अदालत ने उन्हें अग्रिम जमानत दी थी।
अब राजनीतिक दलों ने डीन के रूप में शैजा की नियुक्ति का कड़ा विरोध किया है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की युवा शाखा डीवाईएफ़आई ने एनआईटी तक मार्च करने की घोषणा की है।
कांग्रेस ने कहा है कि “एनआईटी कालीकट की प्रोफेसर डॉ. शैजा अंदावन ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की तारीफ़ की थी। कहा था- ‘भारत को बचाने के लिए गोडसे पर गर्व है’। अब उनकी इस देशविरोधी मानसिकता और शर्मनाक बयान से खुश होकर मोदी सरकार ने उन्हें इनाम दिया है।”
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि एक तरफ़ नरेंद्र मोदी और बीजेपी के लोग बापू के सम्मान का ढोंग करते हैं और दूसरी तरफ़ उनका अपमान करने वालों को सिर पर बिठाकर रखते हैं। पार्टी ने कहा है कि ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले जब पूर्व जज और बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय से गांधी और गोडसे में किसी एक को चुनने को कहा गया तो वे सवाल का जवाब नहीं दे पाए।
NIT कालीकट की प्रोफेसर डॉ. शैजा अंदावन ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की तारीफ की थी।
कहा था- ‘भारत को बचाने के लिए गोडसे पर गर्व है’
अब उनकी इस देशविरोधी मानसिकता और शर्मनाक बयान से खुश होकर मोदी सरकार ने उन्हें इनाम दिया है।
डॉ. शैजा अंदावन को NIT कालीकट का डीन… pic.twitter.com/V4YTkuZwLH
— Congress (@INCIndia) February 27, 2025
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ये बीजेपी-आरएसएस की नफरती विचारधारा और उनके मन में बापू के ख़िलाफ़ दशकों से पनप रही कुंठा का सबूत है। इसने कहा है कि इतिहास गवाह है कि ये लोग बापू के सत्य, अहिंसा और सद्भाव से डरते आए हैं और उसे हर कीमत पर मिटाना चाहते हैं। कांग्रेस ने कहा है, “लेकिन.. बीजेपी-आरएसएस ये याद रखे- ‘गांधी’ एक सोच है। अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने और देश के लिए मर मिटने की सोच। इस सोच ने करोड़ों देशवासियों को सम्मान और स्वाभिमान से जीना सिखाया है। ये सोच हमारी रग-रग में है। बीजेपी-आरएसएस लाख कोशिश कर लें.. लेकिन अपनी घिनौनी और ओछी हरकतों से वे इस सोच को कभी नहीं मिटा पाएंगे।”