
Flood in Punjab (Photo: Social Media)
Flood in Punjab
Flood in Punjab: देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कांग्रेस पार्टी आगे आई है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को लखनऊ के आलमबाग स्थित गुरुद्वारे में जाकर पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की सलामती के लिए अरदास की है। उन्होंने पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए गुरुद्वारे के ग्रंथी साहब को आर्थिक सहायता के रूप में एक चेक भी सौंपा है।
आपदा प्रबंधन में लापरवाही का आरोप
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कांग्रेस के कार्यकर्ता मुश्किल घड़ी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस प्राकृतिक आपदा से लाखों लोग जूझ रहे हैं, जिन्हें भोजन, स्वच्छ पेयजल व दवाइयों जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर आपदा प्रबंधन में लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने आगे कहा कि हम प्राकृतिक आपदाओं को रोक नहीं सकते है।
राष्ट्रीय आपदा राहत और बचाव संस्थान
आपदा प्रबंधन संस्थानों को मजबूत करके नुकसान को कम कर सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि यूपीए सरकार के दौरान राष्ट्रीय आपदा राहत एवं बचाव संस्थानों को काफी मजबूत किया गया था, त्वरित बचाव पर जोर दिया जाता था। इसके विपरीत पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने इस क्षेत्र में न के बराबर काम किया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मुईद अहमद, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी, सूचना का अधिकार विभाग के प्रदेश चेयरमैन पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, मो. शमीम, सरदार रंजीत सिंह, अब्दुल्ला शेर खान और आर्यन मिश्रा सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।