
संसद के मानसून सत्र में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में जोरदार भाषण दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर बार शांति का हाथ बढ़ाया लेकिन पाकिस्तान ने बार-बार आतंकवाद का रास्ता चुना।
अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, किसी भी विपक्षी सांसद ने यह नहीं कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर कलमा पढ़ने को कहा, पैंट उतरवाकर देखा और फिर गोली मार दी। इसमें सच बोलने में इतनी तकलीफ क्यों हुई? उन्होंने कहा कि निर्दोष नागरिकों की इस तरह से धार्मिक पहचान के आधार पर हत्या पहली बार देखने को मिली। लेकिन 140 करोड़ भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एकजुट खड़े रहे।
उन्होंने कहा कि आतंकियों ने न सिर्फ निर्दोषों को मारा, बल्कि हमारी सेना और सरकार को खुली चुनौती दी। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि इस साजिश के मास्टरमाइंड को उनकी कल्पना से भी परे सज़ा दी जाएगी।
अनुराग ठाकुर ने बताया कि 7 मई को भारतीय सेना ने इन आतंकियों को करारा जवाब दिया। सिर्फ 25 मिनट में 9 आतंकी ठिकानों पर 24 सटीक और निर्णायक हमले किए गए और उन्हें जमींदोज कर दिया गया। भारत ने दुनिया को साफ कर दिया है कि अब किसी आतंकी हमले को भारत पर हमला माना जाएगा।
उन्होंने जोर देते हुए कहा, अब भारत डोजियर नहीं, डोज देगा। यह नया भारत है और आतंकवाद के खिलाफ यह हमारा न्यू नॉर्मल है। अनुराग ठाकुर ने अंत में सेना के साहस को सलाम करते हुए कहा कि भारत अब पीछे नहीं हटेगा। आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है।