
बीजेपी प्रवक्ता की राहुल गांधी को धमकी (फोटो: आशुतोष त्रिपाठी)
BJP spokesperson threatens Rahul Gandhi
Lucknow News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता पिंटू महादेव ने एक लाइव टेलीविजन डिबेट शो के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हिंसक टिप्पणी कर दी। जिस टिप्पणी ने देश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। लद्दाख हिंसा से जुड़े विषय पर चल रही बहस के बीच पिंटू महादेव ने राष्ट्रीय चैनल पर सीधे तौर पर राहुल गांधी को धमकी देते हुए कहा कि उन्हें सीने में गोली मार दी जाएगी। इस बयान की क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, जिसके बाद राजनीतिक विवाद गहरा गया।
कांग्रेस की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी प्रवक्ता के बयान पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। पार्टी ने टिप्पणी को न केवल राहुल गांधी पर व्यक्तिगत हमला माना है, बल्कि एक गंभीर जानलेवा धमकी करार दिया है। टिप्पणी के विरोध में सोमवार को कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के उपाध्यक्ष आर्यन मिश्रा ने लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में तहरीरें दी हैं। उन्होंने तहरीर में बीजेपी प्रवक्ता पिंटू महादेव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस धमकी के मद्देनजर कांग्रेस छात्र नेता ने राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र को खतरा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने गंभीर मामले पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने पिंटू महादेव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को जान से मारने की धमकी देना, राजनीतिक बहस के स्तर को सबसे निचले पायदान पर ले जाता है। कांग्रेस ने कहा कि यह बयान लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है, क्योंकि सार्वजनिक मंचों पर इस तरह की आक्रामक व हिंसक भाषा का प्रयोग स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं के विपरीत है।

हजरतगंज कोतवाली में दी तहरीर
कांग्रेस पार्टी ने जोर देकर कहा राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ इस्तेमाल की जाने वाली भाषा की मर्यादा होती है, जिसका उल्लंघन किया गया है। कांग्रेस ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से प्रवक्ता के गैर-जिम्मेदाराना और हिंसक बयान पर सार्वजनिक रूप से रुख स्पष्ट करने और उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। यह पूरा मामला सार्वजनिक मंचों पर राजनीतिक भाषा की गिरती मर्यादा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। इसी कड़ी में एनएसयूआई के उपाध्यक्ष आर्यन मिश्रा ने हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी हैं।
