Training for teacher : पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है. बताया गया पंजाब के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग मुहैया करवाने के उद्देश्य से फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ तुर्कु में भेजने का फैसला किया गया है।
तीन हफ्तों की होगी ट्रेनिंग
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि प्राइमरी स्कूल के अध्यापकों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग प्रदान करवाने का फैसला मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह जी की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा लिया गया है। यह ट्रेनिंग तीन हफ्तों की होगी।
198 प्रिंसिपल्स और शिक्षा प्रशासक ले चुके ट्रेनिंग
बैंस ने बताया कि फरवरी 2023 से अब तक कुल 198 प्रिंसिपलों और शिक्षा प्रशासकों को सिंगापुर की दो संस्थाओं-प्रिंसिपल अकादमी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिंगापुर इंटरनेशनल में लीडरशिप विकास कार्यक्रम में प्रशिक्षित किया जा चुका है।
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
इसके अलावा 100 हेडमास्टरों को आईआईएम अहमदाबाद में लीडरशिप, स्कूल प्रबंधन, शिक्षा विभाग में एआई और भागीदारी संबंधित ट्रेनिंग दी जा चुकी है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि ट्रेनिंग के लिए इच्छुक अध्यापक आज, 24 सितंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ट्रेनिंग से संबंधित सभी जानकारी विभाग की वेबसाइट “ई-पंजाब पोर्टल” से प्राप्त की जा सकती है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि जो अध्यापक इस ट्रेनिंग पर जाने के लिए आवेदन करेंगे, उनके पढ़ाने की विधि की पुष्टि उन छात्रों और उनके माता-पिता से भी की जाएगी तथा जिन्होंने उनसे पहले शिक्षा प्राप्त की है या जो वर्तमान में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Nalanda : जितिया पर्व के अवसर पर स्नान के दौरान मां-बेटी समेत डूबने से 3 की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप