Education News : यूपी डीएलएड एडमिशन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल जारी हो गया है. एडमिशन के लिए आवेदन 18 सितंबर से शुरू हो रहे हैं. यह प्रक्रिया 9 अक्टूबर तक चलेगी. updeled.gov.in बेवसाइट पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होगी. वहीं इस प्रक्रिया में रजिस्टर्ड कैंडिडेट 10 अक्टूबर तक पंजीकरण शुल्क जमा कर सकेंगे.
यूपी में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) की तकरीबन 2.3 लाख से ज्यादा सीटें हैं. इसमें दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. शासन के विशेष सचिव यतींद्र कुमार ने इसका आदेश जारी किया.
जानिए अनिवार्य योग्यता
इस कोर्स में दाखिले के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा पास होना अनिवार्य है. वहीं एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग अभ्यर्थियों का 12वीं में 45 फीसदी नंबर से पास होना अनिवार्य है. आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है. इसमें अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन के लिए प्रमुख चरण
आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
यहां रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
डिटेल दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करें.
डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
फीस जमा करें और सबमिट करें.
यह भी पढ़ें : यह कैसा प्यार, एक-दूसरे पर आरोपों की बौछार, पहले प्रेमी पर अत्याचार अब प्रेमिका शादी को तैयार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप