Recruitment : रेलवे भर्ती बोर्ड ने लेवल – 1 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता में छूट दी गई है। 10 वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। डिप्लोमा की जरूरत नहीं होगी। नियमों में बड़ी छूट दी गई है। 2 जनवरी को सभी जोनों को एक लिखित संदेश भेजा गया। आपको बता दें कि हाल ही में 32 हजार पदों पर नौकरी निकाली है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने अधिसूचना जारी की थी।
जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे बोर्ड की तरफ से बड़े बदलाव किए गए हैं। 2 जनवरी को सभी जोनों को एक लिखित संदेश भेजा गया। इस संदेश में इस बदलाव की जानकारी दी गई है। पत्र में है कि बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि लेवल-1 पदों (लेवल-1 भर्ती के लिए आगामी सीईएन सहित) में भविष्य की सभी भर्तियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण या आईटीआई या समकक्ष या एनसीवीटी द्वारा प्रदान किया गया एनएसी होगी।
‘लेवल-1 पदों पर होने वाली भर्ती…’
जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड ने निर्देश जारी किए हैं। अब से सभी लेवल-1 पदों पर होने वाली भर्ती (आने वाली सीईएन सहित) के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होगा। आईटीआई डिप्लोमा या समकक्ष या एनसीवीटी द्वारा प्रदान किया गया NAC होगा। नौकरी के उम्मीदवार के लिए आईटीआई डिप्लोमा अब अनिवार्य नहीं होगा। इस मुद्दे की समीक्षा की गई इसके बाद बदलाव का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें : विश्वविद्यालयों में जातिगत भेदभाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप