Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Trending
    • भारत-पाक के बीच ड्रोन हमले की गूंज; आख़िर ये ड्रोन चीज क्या है?
    • पाक सांसद ने कहा- हमारा PM मोदी का नाम लेने से डरता है, हमारा PM ही बुजदिल है
    • श्रृंगवेरपुर में आगन्तुकों के लिए विशेष आकर्षण केन्द्र बनेगा निषादराज पार्क-जयवीर सिंह
    • पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने आम नागरिकों के लिए चिंतानजक फैसला सुनाया, आसिम मुनीर को मिली बेतहाशा ताकत
    • द वायर का दावा- भारत में वेबसाइट पर सरकारी प्रतिबंध; ‘अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला’?
    • LoC भारत-पाकिस्तान के बीच विवादित क्यों?
    • हम UN से बलूचिस्तान लोकतांत्रिक गणराज्य की आजादी को मान्यता देने सदस्यों की बैठक बुलाने का गुजारिश करते है – मीर यार बलूच
    • पाकिस्तान ने इंटरनेशनल पार्टनर्स से मांगा लोन, शहबाज सरकार ने किया ट्वीट, युद्ध में भारी नुकसान का दिया हवाला
    • About Us
    • Get In Touch
    Facebook X (Twitter) LinkedIn VKontakte
    Janta YojanaJanta Yojana
    Banner
    • HOME
    • ताज़ा खबरें
    • दुनिया
    • ग्राउंड रिपोर्ट
    • अंतराष्ट्रीय
    • मनोरंजन
    • बॉलीवुड
    • क्रिकेट
    • पेरिस ओलंपिक 2024
    Home » स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण): फंड की कमी के बीच बदहाल कचरा प्रबंधन
    ग्राउंड रिपोर्ट

    स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण): फंड की कमी के बीच बदहाल कचरा प्रबंधन

    By March 23, 2025No Comments9 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    मध्य प्रदेश राजधानी से 360 किलो मीटर दूर छतरपुर (Chhatarpur) जिले का धरमपुरा गांव। यहां एक घर में अर्चना सेंगर (40) एक बच्चे को पोलियो की दवा पिला रही हैं। गांव में आशा कार्यकर्ता के रूप में काम करने वाली अर्चना पिछले महीने ही मच्छरों से फैलने वाली बीमारी फाइलेरिया की दवा खिलाकर फ्री हुई हैं। उनके घर के ठीक सामने हमारी मुलाक़ात उनके पति हाकिम सिंह से होती है। वह हमें गांव की साफ़-सफाई के बदहाल होने की बात कहते हुए सरपंच के घर का रास्ता बताते हैं। इस गांव में घुसते ही हमारा सामना कच्ची नाली से बहते गंदे काले रंग के पानी से होता है। वहीं गांव के दूसरी ओर सूखा कचड़ा पड़ा दिखाई देता है।

    कुछ ऐसा ही हाल तिंदनी गांव का भी है। यह गांव बुंदेली लोक गायक देशराज पटेरिया के जन्मस्थान के रूप में जाना जाता है। गांव में एक घर के सामने सीमेंट की आयताकार चौपाल दिखाई देती है। यह वो जगह है जहां पंच बैठकर ग्रामसभा में गांव के विकास पर बात करते हैं। मगर इस चौपाल के ही किनारे कूड़े का ढेर लगा हुआ है। 

    यह दोनों गांव छतरपुर जिले की नौगांव जनपद पंचायत के अंतर्गत आते हैं। इस जनपद पंचायत के अंतर्गत 75 ग्राम पंचायतों के कुल 124 गांव आते हैं। हमने इनमें से कुछ गांव का दौरा करके यह जानने की कोशिश की कि गांव में कचरे का निपटारण होता कैसे है, क्या यह निपटारा सही से होता भी है? पंचायतों के लिए यह करना कितना चुनौतीपूर्ण है।

    community compost pit MP
    मऊ साहनिया पंचायत में 21 कम्यूनिटी कम्पोस्ट पिट्स बनाए गए हैं मगर सभी बदहाल कूड़ेदान में बदल चुके हैं। Photograph: (Manvendra Singh Yadav/Ground Report)

    रूरल वेस्ट मैनेजमेंट: गाइडलाइन और असल हालात

    2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की गई थी। जिस तरह शहरों में घर से कचरा इकठ्ठा करने के लिए ‘कचरा गाड़ियों’ का प्रावधान है वैसे ही गांव में कचरे को घरों से ही अलग-अलग इकठ्ठा करने (source waste segrigation) के लिए ई-रिक्शा उपलब्ध कराने का प्रावधान है। प्रावधान के अनुसार इन ई-रिक्शों से कचरा इकठ्ठा किया जाता है इसे सेग्रिगेशन शेड में भेजा जाता है। यहां गीला और सूखा कचरा अलग-अलग किया जाता है।

    गीले कचरे की कम्पोस्ट खाद बनाई जाती है वहीं सूखे कचरे से हैवी प्लास्टिक, धातुओं को अलग-अलग किया जाता है।राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (NIRDPR) भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक स्वायत्त संस्था है, जो पंचायती विकास कार्यक्रमों पर रिसर्च और ट्रेनिंग से जुड़े कामों में मदद करती है। इसी संस्थान ने मई 2016 में ठोस कचरे से निपटने के लिए एक गाइडबुक बनाई थी जिसमें ग्रामीण इलाकों में कचरे के निपटारे के तरीके को बताया गया था।

    मगर यह सारी बातें कागज़ी हैं। असल में नौगांव की ज़्यादातर पंचायतों में ठोस कचरे का निपटान (solid waste management in villages) नहीं किया जा रहा। इसे मऊ साहनिया पंचायत के उदाहरण से समझ लेते हैं। यहां जैविक कचरे के निपटान के लिए 21 कम्यूनिटी कम्पोस्ट पिट्स बनाए गए हैं। होना तो यह था कि इसमें बायोडिग्रेडेबल कचरा डाला जाए और फिर उसे खाद में बदला जाए। मगर इस गांव में यह पिट एक ऐसी कचरा पेटी में बदल गया है जिसमें बायोडिग्रेडेबल कचरे के साथ में पन्नियां और तमाम तरह का कचरा मिलाकर डाल दिया गया है।  

    स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के डैशबोर्ड के अनुसार इस पंचायत के पास कचरे के डोर-टू-डोर कलेक्शन के लिए कुल 6 वाहन दिए गए हैं। इनमें से 2 ई-रिक्शे 2020 में मंज़ूर हुए स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज 2 (Swachh Bharat Mission Gramin) के तहत दिए गए हैं। लेकिन मौजूदा स्थिती में केवल दो ई-रिक्शे ही उपलब्ध हैं। उसमें भी एक खराब हालत में हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार मऊ सहानिया पंचायत की जनसंख्या 6 हजार के करीब है. जबकि पंचायत की सरपंच साक्षी सोनी बताती हैं कि अब इस गांव की जनसंख्या 10 हजार के आस-पास हो चुकी है. इस पूरी जनसंख्या के लिए अभी केवल एक ई-रिक्शा ही मौजूद है.

    सोनी पंचायत द्वारा गांव में कचरे के प्रबंधन के बारे में बताते हुए कहती हैं,

    “कम्पोस्ट पिटों में कचड़ा इकट्ठा किया जाता है। जब वह भर जाते हैं तो उन्हे ट्रॉली में भरकर गांव के बाहर के एक बिल्कुल कोने वाली जगह में डम्प कर आते हैं। कई बार ज्यादा हो जाता है तो वहां आग भी लगवा देते हैं।” 

    waste segregation shade
    गांव में जो सेग्रिगेशन शेड कचरा अलग-अलग करके उसका प्रबंधन करने के लिए बनाए गए थे उनमें अब पशु बंधे हुए हैं। Photograph: (Manvendra Singh Yadav/Ground Report)

    वहीं ग्राम पंचायत के सचिव अरविंद तिवारी कहते हैं कि गांव में कोई स्थाई सफाई कर्मचारी नहीं है इसलिए सफाई रूक जाती है। वह बताते हैं कि गांव में केवल एक आदमी है जिससे वह कभी-कभी सफाई करवा लेते हैंं।

    इस गांव में कचरा अलग-अलग करने के लिए सेग्रिगेशन शेड तो बनाया गया है मगर फिर भी वहां कचरा नहीं पहुंच रहा। हालत ये हैं कि जहां कचरा अलग होना था वहां अब पशु बंधे हुए हैं। इस पर पंचायत सचिव का तर्क है-

    “शुरु-शुरू में तो भेजा था, तब मजदूर लगाकर कचड़ा अलग करवाया लेकिन 10 दिन में ही बंद करवा दिया था। हमें शेड बनाने के लिए बोला तो बनवा दिए फिर कचड़े को कंपनियों से एमओयू साइन कर कचड़ा भिजवाना था, लेकिन जिले ने करवाया ही नहीं।”

    स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (SBMG) फेज 1 (2014-19) में पंचायतों को ओडीफ यानि खुले में शौच मुक्त बनाने पर ध्यान दिया गया था। इस दौरान पंचायतों द्वारा शौचालयों का निर्माण किया जा रहा था। इसके बाद एसबीएमजी फेज 2 की शुरुआत साल 2020 में की गई। इसमें सरकार का लक्ष्य 6 लाख गांवो को ओडीएफ प्लस बनाना था यानि की खुले में शौच मुक्त के साथ-साथ ठोस (SWM) और तरल (LWM) अपशिष्ट का भी प्रबंधन किया जाना है। इसके लिए वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक के लिए 1.4 लाख करोड़ की अनुमानित राशि रखी गई है।

    फंड की कमी से जूझती पंचायतें

    मगर फिर भी गांव में कचरे के निपटारे का हाल बेहद बुरा है। तिंदनी की सरपंच अहिल्या देवी के अनुसार ग्राम पंचायतों में सबसे बड़ी समस्या फंड की कमी है। वह बताती हैं कि यहां 5000 से कम राशि का भुगतान सरपंच सीधे ही कर सकता है। यदि यह राशि 5000 से अधिक है तो इसका भुगतान जनपद पंचायत की मदद से किया जाता है। उनके अनुसार पंचायत में कोई भी स्थाई सफाई कर्मचारी नहीं होते हैं।

    अहिल्या देवी कहती हैं,

    “पंचायत को 15 अगस्त के कार्यक्रमों के लिए भी पैसा नहीं मिलता है, सफाई के लिए तो क्या ही कहें। सरपंच बने हैं तो जेब से ही भरना पड़ता है नहीं तो लोग कहने लगते हैं कि क्या कर रहे हैं?”

    नौगांव जनपद पंचायत में ही आने वाले ग्राम पुतरया की सरपंच चंपा अहिरवार भी फंड से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रही हैं। वह उदहारण देते हुए कहती हैं कि साल 2024 में 15वें वित्त का पैसा कुछ घटकर आया था इसलिए नाली निर्माण का काम अटक गया था। इसके अलावा सफाई कराने में भी दिक्कत होती है।

    चंपा कहती हैं कि साफ़ सफाई का काम मनरेगा के तहत भी करवाना मुश्किल है,

    “मनरेगा का पैसा लोकल की दैनिक मजदूरी से कम है, इसलिए लोग काम करने को तैयार नहीं होते। अगर काम करवा भी लो तो जनपद पंचायत में लंबे समय तक पैसा अटका रहता है। इससे काम पर असर पड़ता है।” 

    grey water management in villages
    गांव में एक से 14 साल के बच्चों को होने वाली 10 में से 5 सबसे जानलेवा बिमारियों के केंद्र में गंदा पानी और गंदगी है। Photograph: (Manvendra Singh Yadav/Ground Report)

    पुतरिया गांव के निवासी और पंचायत के कामों की जानकारी रखने वाले राकेश राजपूत मानते हैं कि सरकारें अपनी योजनाएं पंचायतों पर थोप रहीं हैं। पंचायतों को टैक्स के ज़रिए अपना वित्तीय प्रबंधन करना होता है मगर वह भी कठिन है।

    “पहले पंचायतों में पहले काम कराना आसान होता था, अब 2021 के बाद से काम ही फंसे रहते हैं। लोग गांव में टैक्स देने को तैयार नहीं है। कर्मचारी होते नहीं हैं, तो पानी सप्लाई, सफाई कुछ सही से नहीं होता।”

    ऐसे में ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 के संचालन में सरपंच खासी दिक्कतों का सामना करते हैं।

    गंभीर है गांव में सफाई का मुद्दा

    साल 2022 में गैर लाभकारी प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय गांवों में कचरे से निपटने के लिए कोई बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। भारत के 15 राज्यों के 700 गांवों में किए गए इस शोध के हिसाब से सिर्फ 36% गांवो में ही सार्वजनिक कूड़ेदान हैं। अगर डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन की बात करें तो केवल 29% गांवों में ही कचरा इकट्ठा करने वाली गाड़ियां हैं।

    प्रथम की ही रिपोर्ट से पता चलता है कि 67% ग्रामीण परिवार नियमित रूप से कचड़ा जलाते हैं। जिसमें प्लास्टिक अधिक मात्रा में शामिल होता है। गांवों के 74% लोगों को प्लास्टिक कचड़ा जलाने से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में पता भी नहीं है।

    garbage in the villages rural waste management
    दुनिया भर में हर साल लगभग 5 लाख बच्चे डायरिया से मरते हैं। इनमें से तकरीबन 1 लाख 20 हज़ार बच्चे भारत के होते हैं। Photograph: (Manvendra Singh Yadav/Ground Report)

    भारत के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण भारत में रोज़ाना 3 लाख से 4 लाख मैट्रिक टन कचरे का उत्पादन हो रहा है। इसे आप दिल्ली जैसे तीस शहरों के रोज़ाना के कचरे के बराबर समझ सकते हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक गांव में एक से 14 साल के बच्चों को होने वाली 10 में से 5 सबसे जानलेवा बिमारियों के केंद्र में गंदा पानी और गंदगी है। गांव में स्थिति कितनी खरतनाक है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाइए कि दुनिया भर में हर साल लगभग 5 लाख बच्चे डायरिया से मरते हैं। इनमें से तकरीबन 1 लाख 20 हज़ार बच्चे भारत के होते हैं।

    इन आंकड़ों को पढ़ते हुए हमें फिर से धरमपुरा गांव की अर्चना सेंगर याद आती हैं। सेंगर जो हाल ही में फाइलेरिया की दावा खिला कर फ्री हुई हैं। जो एक बच्चे को पोलियो की दवा पिला रही हैं। जिनके गांव में एक ओर कच्ची नाली का गंदा पानी बह रहा है और दूसरी ओर कूड़ा फैला हुआ है।

    भारत में स्वतंत्र पर्यावरण पत्रकारिता को जारी रखने के लिए ग्राउंड रिपोर्ट को आर्थिक सहयोग करें।

    यह भी पढ़ें

    सीहोर शहर में कैसे होता है बायोमैडिकल वेस्ट का निपटान

    कचरे से बिजली बनाने वाले संयंत्र ‘हरित समाधान’ या गाढ़ी कमाई का ज़रिया?

    नर्मदापुरम का ग्वालटोली बना गैस चेंबर, कचरे के पहाड़ ने दुष्वार की लोगों की ज़िंदगी

    वायु प्रदूषण से घुटते गांव मगर सरकारी एजेंडे से गायब

    पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए आप ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।

    पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी जटिल शब्दावली सरल भाषा में समझने के लिए पढ़िए हमारी क्लाईमेट ग्लॉसरी।

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Previous Articleजस्टिस वर्मा के घर से नकदी मिली- SC, फुटेज में जले रुपयों के ढेर दिखे
    Next Article बिहारः मुसलमानों ने नीतीश कुमार के इफ्तार निमंत्रण को क्यों ठुकराया?

    Related Posts

    दीपचंद सौर: बुंदेलखंड, वृद्ध दंपत्ति और पांच कुओं की कहानी

    May 3, 2025

    पलायन का दुश्चक्र: बुंदेलखंड की खाली स्लेट की कहानी

    April 30, 2025

    शाहबाद के जंगल में पंप्ड हायड्रो प्रोजेक्ट तोड़ सकता है चीता परियोजना की रीढ़?

    April 15, 2025
    Leave A Reply Cancel Reply

    ग्रामीण भारत

    गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

    December 26, 2024

    बिहार में “हर घर शौचालय’ का लक्ष्य अभी नहीं हुआ है पूरा

    November 19, 2024

    क्यों किसानों के लिए पशुपालन बोझ बनता जा रहा है?

    August 2, 2024

    स्वच्छ भारत के नक़्शे में क्यों नज़र नहीं आती स्लम बस्तियां?

    July 20, 2024

    शहर भी तरस रहा है पानी के लिए

    June 25, 2024
    • Facebook
    • Twitter
    • Instagram
    • Pinterest
    ग्राउंड रिपोर्ट

    दीपचंद सौर: बुंदेलखंड, वृद्ध दंपत्ति और पांच कुओं की कहानी

    May 3, 2025

    पलायन का दुश्चक्र: बुंदेलखंड की खाली स्लेट की कहानी

    April 30, 2025

    शाहबाद के जंगल में पंप्ड हायड्रो प्रोजेक्ट तोड़ सकता है चीता परियोजना की रीढ़?

    April 15, 2025

    सरकार ने बढ़ाए कपास बीज के दाम, किसान बोले बढ़ती लागत को कम करे

    April 14, 2025

    जल संकट: मध्य प्रदेश के 6 जिलों में 100% से ज़्यादा हो रहा भूजल दोहन

    April 14, 2025
    About
    About

    Janta Yojana is a Leading News Website Reporting All The Central Government & State Government New & Old Schemes.

    We're social, connect with us:

    Facebook X (Twitter) Pinterest LinkedIn VKontakte
    अंतराष्ट्रीय

    पाक सांसद ने कहा- हमारा PM मोदी का नाम लेने से डरता है, हमारा PM ही बुजदिल है

    May 9, 2025

    पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने आम नागरिकों के लिए चिंतानजक फैसला सुनाया, आसिम मुनीर को मिली बेतहाशा ताकत

    May 9, 2025

    हम UN से बलूचिस्तान लोकतांत्रिक गणराज्य की आजादी को मान्यता देने सदस्यों की बैठक बुलाने का गुजारिश करते है – मीर यार बलूच

    May 9, 2025
    एजुकेशन

    बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिस असिस्टेंट के 500 पदों पर निकली भर्ती, 3 मई से शुरू होंगे आवेदन

    May 3, 2025

    NEET UG 2025 एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

    April 30, 2025

    योगी सरकार की फ्री कोचिंग में पढ़कर 13 बच्चों ने पास की UPSC की परीक्षा

    April 22, 2025
    Copyright © 2017. Janta Yojana
    • Home
    • Privacy Policy
    • About Us
    • Disclaimer
    • Feedback & Complaint
    • Terms & Conditions

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.