School visit by Minister : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार अधीन राज्य के विद्यार्थियों को बढ़िया स्कूल, शिक्षा देने को प्राथमिकता दी जा रही है. इस कारण अब विद्यार्थी प्राईवेट स्कूल छोड़ कर पंजाब के सरकारी स्कूलों में दाख़िला ले रहे हैं। यह बात खनन और भूमि-विज्ञान मंत्री बरिन्दर कुमार गोयल ने ज़िला एस.ए.एस नगर के मुल्लांपुर गरीबदास में स्थित स्कूल आफ एमिनेंस में अभिभावक-शिक्षक बैठक दौरान कही।
कैबिनेट मंत्री बरिन्दर कुमार गोयल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को बढ़िया शिक्षा मुहैया करवाने और उनके माता-पिता और अध्यापकों के संबंधों को और मज़बूत बनाने के उदेश्य से आज राज्य के 20 हज़ार से अधिक सरकारी स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया है। इस प्रोग्राम में अध्यापक, विद्यार्थी और उनके माता-पिता, स्कूल मैनेजमेंट समितियाँ और अन्य प्रसिद्ध व्यक्ति मिल बैठ कर स्कूल शिक्षा के प्रबंधों को बढ़िया बनाने के लिए विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावक-शिक्षक बैठक के दौरान अध्यापक और माता पिता बच्चों के बारे में फीडबैक हासिल कर रहे हैं। इस दौरान विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य के लिए विशेष विचार-चर्चा की जा रही है।
राज्य सरकार द्वारा करवाई गई इस अभिभावक-शिक्षक बैठक दौरान कैबिनेट मंत्री गोयल ने निजी तौर पर माता-पिता, अध्यापकों और विद्यार्थियों के साथ विचार- विर्मश किया और शिक्षा से सम्बन्धित मुद्दों के बारे में बात की। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक मेहनत करने, अपनी ज़िंदगी का लक्ष्य बड़ा रखने और अपने माता-पिता और पंजाब का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
मंत्री गोयल ने विद्यार्थियों के विकास के लिए अभिभावक-शिक्षक बैठक को अनिवार्य बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मीटिंग स्कूल और परिवारों के बीच मज़बूत सम्बन्ध बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शिक्षा प्रणाली में किए जा रहे बदलाव की रूपरेखा भी सांझी की। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के सरकारी स्कूलों को बढ़िया बनाने के लिए कई प्रयास शुरू किए गए हैं, जिनमें कैंपस मैनेजर, सिक्योरटी गार्ड, क्लास रूम, लेब्स, ग्राउंड, ट्रांसपोर्ट सर्विस, स्कूल आफ ऐमिनेंस, विद्यार्थियों की वर्दी आदि शामिल हैं।
इससे पहले गोयल के स्कूल आफ ऐमिनेंस मुल्लांपुर गरीबदास में पहुंचने पर प्रिंसिपल ज्योति सोनी, स्कूल स्टाफ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मंत्री गोयल ने स्कूल के बच्चों द्वारा लगाई गई अलग-अलग प्रदर्शनियां भी देखीं। उन्होंने व्यापारिक दृष्टिकोण रखने वाले विद्यार्थियों की प्रशंसा भी की।
इस मौके स्कूल की प्रिंसिपल, अध्यापक, विद्यार्थी और प्रसिद्ध व्यक्तियों में अरविन्द पुरी, जसपाल सिंह, जतिन्दर सिंह, सरबजीत कौर, लाल सिंह, गौरव और परमजीत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : विद्यार्थियों, माता-पिता और शिक्षकों के बीच संवाद को मजबूत करने में सहायक मेगा पीटीएम : हरपाल सिंह चीमा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप