मास्को
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले साल की शुरुआत में भारत का दौरा करेंगे। हालांकि अभी तक पुतिन के दौरे की तारीख तय नहीं है। रूसी राष्ट्रपति, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योते पर भारत आ रहे हैं। रूसी दूतावास ने यह जानकारी दी है। क्रेमलिन के प्रवक्ता यूरी उशाकोव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘हमारे नेता की साल में एक बार बैठक करने का समझौता है। इस बार हमारी बारी है। हमें प्रधानमंत्री मोदी का न्योता मिला है और हम इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। अगले साल की शुरुआत में कोई तारीख तय हो सकती है।’
रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पुतिन का पहला भारत दौरा
रूस और यूक्रेन में जंग शुरू होने के बाद यह व्लादिमीर पुतिन का पहला भारत दौरा है। इस वजह से पुतिन का यह दौरा बेहद अहम है, खासकर तब, जब भारत ने रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने की अपील की है। रूस और भारत के बीच इसके शीर्ष नेताओं द्वारा हर साल एक दूसरे देश के देश का दौरा करने पर सहमति बनी हुई है। इसी सहमति के तहत पुतिन का भारत दौरा हो रहा है। इस साल प्रधानमंत्री मोदी ने रूस का दौरा किया था। उल्लेखनीय है कि अगले साल क्वाड सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भारत का दौरा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल दो बार किया रूस का दौरा
दो सप्ताह पहले भी क्रेमलिन के प्रेस सचिव दिमत्री पेसकोव ने भी पुतिन के भारत दौरे पर जाने की जानकारी दी थी। पेसकोव ने कहा कि इस साल हमने दो बार प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी की और जल्द ही हम राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे की तारीख तय कर लेंगे। इससे पहले जुलाई में पीएम मोदी ने रूस का दौरा किया था और 22वें रूस-भारत सम्मेलन में शिरकत की थी। इसके बाद पीएम मोदी कजान में आयोजित हुए ब्रिक्स सम्मेलन में भी शामिल हुए थे।
The post प्रधानमंत्री मोदी ने भेजा न्योता, रूसी राष्ट्रपति पुतिन अगले साल की शुरुआत में आएंगे भारत appeared first on Saahas Samachar News Website.