Bihar : बीपीएससी अभ्यर्थियों के सपोर्ट में उतरे जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर अब विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं और इसका कारण हैं उनका लग्जरी वैनिटी वैन। जी हां सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर का वैनिटी वैन चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की तस्वीरों में वैनिटी वैन उनके पीछे खड़ी नजर आ रही है। इस वैन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। जिस कारण यह आम लोगों के बीच बहस का कारण बन गई है।
वैनिटी वैन में 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं
बताया जा रहा है कि इस करोड़ों के वैनिटी वैन में 5 स्टार होटल जैसी सुख-सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसमें बेड, सोफा, बाथरूम, वाई-फाई और हाईटेक जैसी सुविधाएं शामिल हैं। वहीं अब, जब से वैनिटी वैन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है तब से प्रशांत किशोर की आलोचना शुरू हो गई है। कुछ लोगों का कहना है कि यह दिखावा है, कुछ लोगों ने कहा यह अनावश्यक ठाट-बाट है, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि प्रशांत किशोर इसी वैनिटी वैन में फ्रेश होते हैं, आराम करते हैं, कपड़े बदलते हैं और रात में इसी वैन में सो जाते है।
BPSC 70th एग्जाम रद्द कराने की मांग
प्रशांत किशोर का यह अनशन बीपीएससी अभ्यर्थियों के सपोर्ट में, शिक्षा व्यवस्था के सुधार में और युवाओं के बेहतर भविष्य की मांग को लेकर चल रहा है। बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की हालिया परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर शुक्रवार को भी कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में रेल और सड़क यातायात बाधित किया। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में अनशन कर रहे हैं।
वहीं प्रशासन ने इसे अवैध करार देते हुए उन्हें अनशन स्थल को बदलने का आग्रह किया, लेकिन अध्यक्ष ने ऐसा करने से मना कर दिया। प्रशांत किशोन ने कहा, सीएम नीतीश कुमार को छात्रों की शिकायत सुननी चाहिए, जो भी छात्र तय करेंगे मैं वही करूंगा।
डीएम ने प्रशांत किशोर को भेजा नोटिस
पटना के डीएम चंद्रशेखर ने प्रशांत किशोर को नोटिस भेजा है। जिसमें कहा गया है कि प्रशांत किशोर वहां (गांधी मूर्ति के पास) वो धरना नहीं दे सकते हैं। गांधी मूर्ति के पास धरना देना मना है। डीएम ने कहा कि हमने नोटिस भेजा था लेकिन उसका जवाब नहीं आया। फिलहाल हमारी प्राथमिकता आज की परीक्षा (13 दिसंबर को बापू एग्जाम सेंटर पर हुई परीक्षा को रद्द करके आज कराया जा रहा है) करना है।
22 परीक्षा केंद्रों पर हो रहा है बीपीएससी री-एग्जाम
बता दें कि पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी री-एग्जाम हो रहा है। हालांकि, इससे पहले 13 दिसंबर,2024 को BPSC की पीटी परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन इस परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा परिसर में गड़बड़ी पाई गई थी। इसके बाद इस सेंटर के परीक्षा को आयोग ने रद्द कर दिया था। जिसके बाद पटना के 22 परीक्षा के दर पर आज परीक्षा को फिर से आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : चेस ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला और पुरुष टीम से मिले PM मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप