मंगल मार्गी 2025: एस्ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं मंगल के मिथुन राशि में मार्गी होने से संबंधित यह खास ब्लॉग। इस ब्लॉग में 24 फरवरी, 2025 को सुबह 05 बजकर 17 मिनट पर मंगल के मिथुन राशि में मार्गी होने से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है। साथ ही यह भी बताया गया है कि इसका राशियों, देश-दुनिया एवं स्टॉक मार्केट पर क्या असर पड़ेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
मिथुन राशि में मंगल: विशेषताएं
वैदिक ज्योतिष के अनुसार मिथुन राशि में मंगल की उपस्थिति जातक की ऊर्जा, प्रेरणा और कार्य करने के तरीके को प्रभावित करती है। जब क्रिया, आक्रामकता और इच्छा के कारक मंगल ग्रह वायु तत्व की राशि मिथुन में प्रवेश करते हैं, तब जातक मानसिक रूप से प्रेरित, जिज्ञासु और प्रतिभाशाली बनता है।
तेज़ दिमाग वाले होते हैं: मिथुन राशि में मंगल के होने पर जातक का दिमाग तेज़ होता है। ये अपने कार्य और चुनौतियों का सामना करने में अत्यधिक दिमाग लगाते हैं। ये शारीरिक काम करने के बजाय दिमाग का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं। ये बहुत जल्दी बोर हो जाते हैं इसलिए अगर कोई चीज़ इन्हें दिलचस्प नहीं लगती है, तो ये अपनी दिशा बदलने में देर नहीं करते हैं।
बोलने में माहिर होते हैं: मंगल के मिथुन राशि में होने पर व्यक्ति बातचीत करने में निपुण होता है। ये बहस और वाद-विवाद करने के अलावा ऐसे किसी भी कार्य को करने में माहिर होते हैं जिसमें त्वरित सोच-विचार करने और बोलने में निपुणता की ज़रूरत होती है। ये अपनी बातों से या बोलकर अपने विचारों को व्यक्त करते हैं।
बेचैन रहते हैं: मंगल के मिथुन राशि में होने को बेचैनी या व्याकुलता के लिए भी जाना जाता है। इन जातकों को जीवन के हर क्षेत्र या पहलू में विविधता चाहिए होती है। इनका जिज्ञासु स्वभाव इन्हें अलग-अलग विचारों, शौक और अनुभवों के बारे में जानने के लिए प्रेरित करता है। मंगल के मिथुन राशि में होने पर व्यक्ति को लंबे समय तक एक ही काम पर फोकस बनाए रखने में दिक्कत आ सकती है। इस वजह से ये एक से दूसरे प्रोजेक्ट या काम पर बहुत जल्दी चले जाते हैं या नए अनुभव की तलाश में रहते हैं। इन्हें मानसिक रूप से उत्तेजित करने वाली चीज़ें या कार्य अच्छे लगते हैं और इस कारण से इनका दृष्टिकोण अस्त-व्यस्त या मल्टीटास्क वाला हो सकता है।
बदलाव को स्वीकार करते हैं: मिथुन परिवर्तनशील राशि है और यह मंगल को बदलाव को स्वीकार करने के लिए प्रेरित करती है। ये नई परिस्थितियों के साथ खुद को ढाल लेते हैं और बदलाव को आसानी से स्वीकार कर लेते हैं।
जिज्ञासु होते हैं: मंगल का मिथुन राशि में होना, व्यक्ति को अलग-अलग विचारों और जगहों के बारे में जानने के लिए प्रेरित करता है। ये जिज्ञासु स्वभाव के होते हैं और नए अनुभव एंव जानकारी की तलाश में रहते हैं।
क्या हैं चुनौतियां
संघर्ष करना पड़ता है: चूंकि मिथुन एक परिवर्तनशील राशि है इसलिए इस राशि में मंगल के होने पर जातक को कार्य पूरा करने या अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में संघर्ष करना पड़ सकता है।
आवेगशील होते हैं: ये जातक कभी-कभी आवेगशील कार्य या निर्णय ले सकते हैं। कभी-कभी ये परिणाम के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
कुंडली में मंगल का मिथुन राशि में होना
यदि किसी की कुंडली में मंगल मिथुन राशि में उपस्थित हैं, तो उस जातक की ऊर्जा एवं प्रेरणा विचारों के आदान-प्रदान, संचार और सीखने से जुड़ी होती है। इन्हें ऐसे कामों को करने में मज़ा आता है जिसमें दिमाग का इस्तेमाल किया जाता हो या बौद्धिक चुनौती हो जैसे कि पहेली हल करना, उत्तेजित करने वाली बातचीत या अलग-अलग बौद्धिक चीज़ों में रुचि रखना।
मंगल मिथुन राशि में मार्गी: इन राशियों को होगा लाभ
सिंह राशि
चूंकि, मंगल सिंह राशि के नौवें और चौथे भाव के स्वामी हैं इसलिए वह इस राशि के लिए योग कारक बन जाते हैं। यह योग कारक ग्रह अब आपके ग्यारहवें भाव में मार्गी होने जा रहा है जो कि इच्छाओं और लाभ का भाव है। मंगल के आपके ग्यारहवें भाव में मार्गी होने की वजह से आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं को प्राप्त करने की इच्छा प्रबल होगी।
धन लाभ के लिए यह अच्छा समय है क्योंकि आपको अपने पुराने निवेशों से मोटा मुनाफा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही आपको कमीशन से भी कुछ आय हो सकती है। दीर्घकालिक वित्तीय योजना बनाने के लिए यह समय अनुकूल है। इसके अलावा आपको अपने चाचा और बड़े भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त होगा। मंगल की ग्यारहवें भाव से आपके दूसरे, पांचवे और छठे भाव पर दृष्टि पड़ रही है। मंगल का ग्यारहवें और दूसरे भाव से संबंध आपके लिए आर्थिक लाभ और वेतन में बढ़ोतरी के संकेत दे रहा है।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
कन्या राशि
मंगल ग्रह कन्या राशि के तीसरे और आठवें भाव के स्वामी हैं। तीसरा भाव भाईयों और आठवां भाव रहस्यों का होता है। अब मंगल आपके दसवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं जो कि करियर का भाव है। दसवें भाव में मंगल का मार्गी होना शुभ संकेत है क्योंकि इससे आपका फोकस बढ़ेगा। इससे आपको अपने करियर में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आप ऊर्जा से भरपूर और काम करने के लिए तैयार रहेंगे। आपके बॉस और अन्य अधिकारी आपके अंदर आए सुधार को देखेंगे और उसे महत्व देंगे। इसके साथ ही वे आपको अधिक काम और जिम्मेदारियां भी दे सकते हैं। इस समयावधि में आपकी लोकप्रियता और मान-सम्मान में वृद्धि होने के योग हैं।
व्यापारी अपनी आमदनी को बढ़ाने और अपनी कंपनी का विकास करने के लिए अधिक प्रेरित रहेंगे। इसके अलावा मंगल की दसवें भाव से आपके पहले, चौथे और पांचवे भाव पर दृष्टि पड़ रही है। इसलिए मंगल मिथुन राशि में मार्गी होने पर आपको अपने जीवन को बेहतर करने के लिए साहस और आत्मविश्वास प्रदान करेंगे।
मीन राशि
मीन राशि के दूसरे और नौवें भाव पर मंगल ग्रह का आधिपत्य है। अब मंगल मिथुन राशि में मार्गी होने पर इस राशि के चौथे भाव में रहेंगे। यह भाव मां, घर, घरेलू जीवन, प्रॉपर्टी और वाहन को दर्शाता है। बृहस्पति और मीन राशि का मंगल के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध है और चौथे भाव में मंगल के मार्गी होने से आपको कई लाभ मिलने की उम्मीद है। मीन राशि के जातकों को अपने माता-पिता और परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा। इस समय आपको पैतृक संपत्ति मिलने के भी योग हैं या फिर आप कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। चूंकि, मंगल का स्वभाव उग्र और शत्रुतापूर्ण है इसलिए आपको अपने पारिवारिक जीवन में समस्याएं और संघर्ष देखना पड़ सकता है। अहंकार की वजह से आपका अपनी मां के साथ भी मतभेद हो सकता है। मंगल की चौथे भाव से आपके सातवें, दसवें और ग्यारहवें भाव पर दृष्टि पड़ रही है। व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए यह अनुकूल समय है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मंगल मिथुन राशि में मार्गी: इन राशियों को होगा नुकसान
वृषभ राशि
मंगल वृषभ राशि के सातवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं और अब वह आपके दूसरे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। कुंडली का दूसरा भाव वाणी, बचत और परिवार का कारक होता है। मंगल के मार्गी होने पर आपकी बातों में कठोरता और दूसरों पर हावी होने की प्रवृत्ति दिख सकती है। इसकी वजह से आपके अपने परिवार के सदस्यों के साथ भी रिश्ते खराब होने की आशंका है। आपको नरमी से बात करने और सोच-समझकर बोलने की सलाह दी जाती है।
दूसरे भाव से मंगल की आपके पांचवे, आठवें और नौवें भाव पर दृष्टि पड़ रही है। मंगल मिथुन राशि में मार्गी होने पर आप अपनी संतान, शिक्षा और प्रेम संबंध को लेकर पोज़ेसिव हो सकते हैं।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए मंगल पांचवे और बारहवें भाव के स्वामी हैं और अब वह आपके सातवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। कुंडली का सातवां भाव विवाह और बिज़नेस पार्टनर का होता है। मंगल के आपके सातवें भाव में मार्गी होने पर आपके पार्टनर के अहंकारी और हावी होने के व्यवहार की वजह से आप दोनों के बीच मतभेद होने की आशंका है।
मंगल की दसवें भाव पर दृष्टि पड़ने के कारण आप अपने करियर को लेकर असुरक्षित महसूस कर सकते हैं लेकिन यह गलत नहीं है। आपका व्यवहार उग्र और घमंडी हो सकता है। वहीं मंगल की दूसरे भाव में नवम दृष्टि पड़ने की वजह से आपको गले से संबंधित समस्या होने की आशंका है। इसके अलावा आपके परिवार के किसी सदस्य को कोई स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। आपके रिश्तों में संदेह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मंगल मिथुन राशि में मार्गी: उपाय
- आप नियमित रूप से हनुमान मंदिर जाएं।
- आप रोज़ मंगल यंत्र की पूजा करें।
- आप चमेली के तेल का दीया जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- गरीब लोगों को लाल या केसरी रंग के कपड़े दान करें।
- तांबे के गिलास में पानी पिएं। किसी न किसी तरह से तांबे की धातु का प्रयोग करें।
मंगल मिथुन राशि में मार्गी: विश्व पर असर
राजनीति और सरकार
- मिथुन राशि में मंगल के मार्गी होने से सरकार और उसकी योजनाओं को लाभ होगा। इसके साथ ही सरकार अपनी शक्ति और तर्क को बनाए रखते हुए कुछ आक्रामक कदम उठा सकती है।
- सरकारी प्रतिनिधि अपने लक्ष्यों और कार्यों का तेज़ी और समझदारी से मूल्यांकन करते हुए नज़र आएंगे।
- सरकार भविष्य के लिए कुछ योजनाएं बना सकती है।
- मंगल के मिथुन राशि में मार्गी होने के दौरान भारतीय सरकार की नीतियां और कार्य बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित करने में सक्षम होंगे।
- अब सरकार यंत्र विज्ञान और चिकित्सा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे प्रयासों में तेज़ी लेकर आएगी, जो बड़ी संख्या में लोगों को लाभ पहुंचा सके।
- देश के नेता आक्रामक लेकिन सोच-विचार और समझदारी से काम करते हुए नज़र आएंगे।
दूरसंचार उद्योग
- मंगल मिथुन राशि में मार्गी होने पर दूरसंचार के क्षेत्र में तेज़ी देखने को मिलेगी।
- मंगल के मिथुन राशि में मार्गी होने पर उत्पन्न हुए नए अवसरों से संचार और दूरसंचार के क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को लाभ होगा।
वित्त और बैंकिंग क्षेत्र
- इस समयावधि में वित्तीय क्षेत्र में काम करने वाले लोग तरक्की करेंगे।
- मंगल के मार्गी होने के दौरान बैंकिंग क्षेत्र में सुधार देखने को मिलेगा।
- इस दौरान इंवेस्टमेंट बैंकर, बैंक मैनेजर आदि अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
मंगल मिथुन राशि में मार्गी: स्टॉक मार्केट पर असर
- मंगल के मिथुन राशि में मार्गी होने से शेयर मार्केट में सुधार देखने को मिलेगा।
- निफ्टी और दूरसंचार कंपनियों जैसे कि आदित्य बिड़ला ग्रुप, रिलायंस ग्रुप, टाटा ग्रुप, एयरटेल, एनडीटीवी और हिंडकाल्को के शेयर बढ़ेंगे।
- शेयर मार्केट में इस तरह का अनुकूल बदलाव केवल कुछ समय के लिए ही देखने को मिलेगा।
- वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेज़ी से वृद्धि होने के आसार हैं।
- निवेश करने के लिए यह अच्छा समय है क्योंकि महीने के अंत तक स्टॉक मार्केट ऊपर रहने वाला है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर. दसवें भाव में मंगल दिग्बल होता है।
उत्तर. कर्क राशि में मंगल दुर्बल होता है।
उत्तर. मिथुन बुध की राशि है और मंगल एवं बुध के बीच मैत्री संबंध नहीं है।
The post मंगल मिथुन राशि में मार्गी: ये राशियां होंगी मालामाल, जानें देश-दुनिया और स्टॉक मार्केट का हाल! appeared first on AstroSage Blog.