Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने शनिवार को राज्य सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 394 उम्मीदवारों का चयन हुआ है जिसमें देवास की दीपिका पाटीदार ने टॉप किया है। वहीं नर्मदापुरम के आदित्य नारायण तिवारी ने दूसरा स्थान हासिल किया है।
देवास की दीपिका पाटीदार ने कहा कि मेरा सफर 2016 से शुरू हुआ। मैं 4 बार असफल हुई हूं लेकिन जो पांचवा प्रयास रहा वो इतना शानदार हुआ कि मेरी पहली रैंक आई है। असफलता से मिली सीख के कारण ही आज मैं सफलता का परिणाम देख पा रही हूं।
वहीं MPPSC परीक्षा में दूसरा स्थान पाने वाले नर्मदापुरम के आदित्य नारायण तिवारी ने कहा कि यह फलता उनके लंबे संघर्ष, कड़ी मेहनत और परिवार के निरंतर समर्थन की कहानी है। डिप्टी कलेक्टर बनने के लिए यह उनका पांचवां अटेंप्ट था।
आदित्य ने बताया कि उनकी इस सफलता में उनके पिता का सबसे बड़ा योगदान रहा है। 2021 में जब आदित्य ने MPPSC परीक्षा में सहकारिता निरीक्षक के पद पर चयन पाया था, तब उनके पिता ने इस पर खुशी तो जताई, लेकिन मिठाई नहीं मंगवाई। उनका कहना था कि आदित्य को डिप्टी कलेक्टर बनना है। पिता के इस सपने ने आदित्य को प्रेरित किया और उन्होंने 2022 के MPPSC परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल कर यह मुकाम हासिल किया।
यह भी पढ़ें : CM योगी ने महाकुंभ मेले में राज्य पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप