हम सभी इस बात को भली-भांति जानते हैं कि आने वाला हर नया दिन, हर नई सुबह अपने साथ नई आशा लेकर आती है। अब हम जल्द ही फरवरी के नए सप्ताह में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में, आपके मन में भी उत्सुकता होगी यह जानने कि आने वाले सात दिन आपके प्रेम, वैवाहिक जीवन और आर्थिक जीवन के लिए कैसे रहेंगे? साथ ही, आपको करियर और पारिवारिक जीवन में किस तरह के परिणाम प्राप्त होंगे? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए एस्ट्रोसेज एआई के इस साप्ताहिक राशिफल विशेष ब्लॉग को पढ़ना जारी रखें।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
बता दें कि साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग पूर्ण रूप से वैदिक ज्योतिष पर आधारित है जो कि ग्रहों-नक्षत्रों की चाल, स्थिति और दशा में होने वाले बदलाव को ध्यान में रखकर हमारे अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा तैयार किया गया है। इस ब्लॉग में आपको इस सप्ताह के व्रत-त्योहार, ग्रहण एवं गोचर की सही तिथियों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। इसके अलावा, किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन इस हफ़्ते में आएगा, यह भी हम आपको बताएंगे। आइए अब बिना देरी किए शुरू करते हैं साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग की और जान लेते हैं कि आने वाले 7 दिनों का पूरा हाल। लेकिन सबसे पहले शुरुआत करते हैं सप्ताह के ज्योतिषीय पंचांग की।
इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना
सबसे पहले हम बात करेंगे इस सप्ताह के ज्योतिषीय पंचांग की, तो 2025 के दूसरे सप्ताह की शुरुआत पुनर्वसु नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि अर्थात 10 फरवरी 2025 को होगी। वहीं, इस सप्ताह का अंत हस्त नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी कि 16 फरवरी 2025 को हो जाएगा। इस सप्ताह के पंचांग के बारे में जानने के बाद अब हम आगे बढ़ेंगे और जानेंगे इस अवधि में कौन-कौन से व्रतों-त्योहारों को किया जाएगा और कौन सी है सही तिथि।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार
आजकल की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में अक्सर लोग अपने रोज़मर्रा के कामों में जीवन की महत्वपूर्ण तिथियों को भूल जाते हैं। लेकिन, ऐसी कोई घटना आपके साथ न हो इसलिए इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपको अगले 7 दिनों में मनाए जाने वाले सभी प्रमुख व्रत और त्योहारों की जानकारी आपको इस ब्लॉग में प्रदान करेंगे ताकि आप कोई भी जरूरी दिन भूल न जाएं। आइए अब बात करते हैं 10 से 16 फरवरी 2025 के बीच पड़ने वाले व्रत और त्योहारों के बारे में।
कुंभ संक्रांति (12 फरवरी 2025, बुधवार): हिंदू पंचांग के अनुसार, सूर्य महाराज जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तो इसे संक्रांति कहते हैं। इसी प्रकार, जिस समय सूर्य देव मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, उस तिथि को कुंभ संक्रांति के नाम से जाना जाता है। इस तिथि को कोई भी कार्य करने के लिए शुभ माना जाता है।
माघ पूर्णिमा व्रत (12 फरवरी 2025, बुधवार): हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ माह की पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता हैं। धार्मिक रूप से माघ पूर्णिमा को स्नान, दान और जाप के लिए फलदायी माना जाता है। माघ पूर्णिमा के दिन माघ स्नान का विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना गया है।
संकष्टी चतुर्थी (16 फरवरी 2025, रविवार) भगवान श्री गणेश को समर्पित होता है संकष्टी चतुर्थी का व्रत जो कि हर महीने में कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को किया जाता है। इस दिन भक्त बप्पा की कृपा एवं आशीर्वाद पाने के लिए व्रत एवं पूजन करते हैं। गणेश जी की कृपा से भक्तों के जीवन से समस्त कष्ट, दुख-दर्द एवं संकट दूर हो जाते हैं।
हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर
बात करें ग्रहण एवं गोचर की, तो वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की चाल या स्थिति में होने वाला छोटा सा छोटा बदलाव भी मनुष्य जीवन को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। इसी वजह से कोई भी भविष्यवाणी करते समय या राशिफल तैयार करते समय ग्रहों की चाल, स्थिति और दशा की गणना सबसे पहले की जाती है। ऐसे में, आइए अब हम नज़र डालते हैं 10 फरवरी से 16 फरवरी 2025 के इस सप्ताह में होने वाले ग्रहण और गोचर के बारे में।
बुध का कुंभ राशि में गोचर (11 फरवरी 2025): ज्योतिष में बुध देव को नवग्रहों का राजकुमार कहा जाता है जो तर्क, वाणी और बुद्धि को नियंत्रित करते हैं। अब यह 11 फरवरी 2025 की दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं।
सूर्य का कुंभ राशि में गोचर (12 फरवरी 2025): ग्रहों के राजा के नाम से विख्यात सूर्य देव के गोचर को महत्वपूर्ण माना जाता है और अब यह जल्द ही 12 फरवरी 2025 की रात 09 बजकर 40 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं।
ग्रहण की बात करें, तो इस सप्ताह कोई ग्रहण नहीं लगेगा।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
इस सप्ताह के बैंक अवकाश
तिथि | दिन | अवकाश | राज्य |
12 फरवरी 2025 | बुधवार | गुरु रविदास जयंती | हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब |
15 फरवरी 2025 | शनिवार | लुई नगाई-नी | मणिपुर |
10 फरवरी से 16 फरवरी 2025 के विवाह मुहूर्त
दिनांक एवं दिन | नक्षत्र | तिथि | मुहूर्त का समय |
12 फरवरी 2025, बुधवार | माघ | प्रतिपदा | रात 01 बजकर 58 मिनट से सुबह 07 बजकर 04 मिनट तक |
14 फरवरी 2025, शुक्रवार | उत्तरा फाल्गुनी | तृतीया | रात 11 बजकर 09 मिनट से सुबह 07 बजकर 03 मिनट तक |
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे
10 फरवरी 2025: कुमार विश्वास, मोहम्मद इकबाल खान, लौरा डर्न
11 फरवरी 2025: मिमी चक्रवर्ती, टीना अंबानी, फ्रांसिस्को सिल्वा
12 फरवरी 2025: जोश ब्रोलिन, रॉन रॉबर्ट ज़ीलर, राजनाथ सिंह
13 फरवरी 2025: राफेल मार्केज़, सरोजिनी नायडू, मेम्फिस डेप
14 फरवरी 2025: सुषमा स्वराज, दीक्षा सेठ, बेकरी सग्ना
15 फरवरी 2025: मिलिंद कुमार, आशुतोष गोवारिकर, कविता कौशिक
16 फरवरी 2025: जयंत पाटिल, गौरव भाटिया, रिकी लैम्बर्ट
एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
साप्ताहिक राशिफल 10 फरवरी से 16 फरवरी, 2025
यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर
मेष साप्ताहिक राशिफल
एक्सरसाइज या योग को अपने जीवन का हिस्सा, इस दौरान आप बना सकते हैं। क्योंकि…..(विस्तार से पढ़ें)
मेष प्रेम राशिफल
इश्क की खुमारी इस दौरान सातवें आसमान पर होगी। अपने मनोभावों को अभिव्यक्त….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह किसी पर भी, किसी भी परिस्थिति में झल्लाना और खीजना, आपकी सेहत….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ प्रेम राशिफल
यूँ तो ये सप्ताह प्रेम में पड़े जातको के लिए, पूर्व के अनुमान से काफी बेहतर….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप मानसिक और शारीरिक तौर पर, थकान महसूस कर सकते….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपका रुमानी संबंध आपको मानसिक सुकून देने की बजाय….(विस्तार से पढ़ें)
कर्क साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको ऐसी हर गतिविधियों में संलग्न रहने की ज़रूरत होगी, जो…. (विस्तार से पढ़ें)
कर्क प्रेम राशिफल
इस सप्ताह समय की कमी के कारण आप अपने साथी से फ़ोन पर ही हर संवाद….(विस्तार से पढ़ें)
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।
सिंह साप्ताहिक राशिफल
शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए, आपके द्वारा नियमित रूप से इस सप्ताह….(विस्तार से पढ़ें)
सिंह प्रेम राशिफल
आप इस सप्ताह अपने प्रेम संबंधों में जुनून और रोमांस की कमी महसूस करेंगें, जिससे……(विस्तार से पढ़ें)
कन्या साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह किसी पर भी, किसी भी परिस्थिति में झल्लाना और खीजना, आपकी….(विस्तार से पढ़ें)
कन्या प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आप अपने प्रेमी के साथ कही बाहर, खाने या घूमने जाने का….(विस्तार से पढ़ें)
तुला साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको एक बेहतर ज़िंदगी जीने के लिए, अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार…..(विस्तार से पढ़ें)
तुला प्रेम राशिफल
प्रेम संबंधों के लिहाज़ से देखा जाए तो, इस सप्ताह आप एक अच्छे प्रेमी ….. (विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
आपके स्वास्थ्य जीवन के लिए, ये सप्ताह अनुकूल दिखाई दे रहा है क्योंकि…..(विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक प्रेम राशिफल
पूर्व के दिनों में प्रेम जीवन में आ रही आपकी हर परेशानी, इस सप्ताह…..(विस्तार से पढ़ें)
धनु साप्ताहिक राशिफल
जिस तरह किसी भी सब्जी में तड़का, उस बे स्वाद खाने को लज़ीज़ बनाता है। उसी तरह…..(विस्तार से पढ़ें)
धनु प्रेम राशिफल
आपकी ख़ुशियों में आपके प्रिय का ग़ैर-हाज़िर होना, इस सप्ताह आपको खल…..(विस्तार से पढ़ें)
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
मकर साप्ताहिक राशिफल
इस बात को सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत….(विस्तार से पढ़ें)
मकर प्रेम राशिफल
यदि आप अभी तक सिंगल थे, और किसी ख़ास का इंतज़ार कर रहे थे तो, आपको….(विस्तार से पढ़ें)
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
ये सप्ताह उन दिनों की तरह नहीं होगा, जब आप भाग्यशाली साबित होते थे। इसलिए….(विस्तार से पढ़ें)
कुंभ प्रेम राशिफल
ये सप्ताह आपकी लव लाइफ को बहुत ही ख़ुशियों से भर देगा। क्योंकि आप एक ….(विस्तार से पढ़ें)
मीन साप्ताहिक राशिफल
इस हफ्ते आपको ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार…..(विस्तार से पढ़ें)
मीन प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपको अपने प्रिय से खुलकर अपने जज़्बात का इज़हार करने में, ख़ासा….(विस्तार से पढ़ें)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
बुध का कुंभ राशि में गोचर 11 फरवरी 2025 को होगा।
कुंभ संक्रांति 12 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी।
वर्ष 2025 के फरवरी माह में 02 बैंक अवकाश पड़ेंगे।
The post सूर्य-बुध की युति से बनेगा बुधादित्य योग, इस सप्ताह इन राशियों की चमक उठेगी किस्मत! appeared first on AstroSage Blog.