
Owaisi on Bihar Election
Owaisi on Bihar Election
Owaisi on Bihar Election: हैदराबाद से लोकसभा सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चुनावी सफलताओं को विपक्ष की कमजोरी और हिंदू मतदाताओं के एकजुट होने का परिणाम बताया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें मोदी विरोधी वोटों में सेंध लगाने का आरोप देना पूरी तरह अनुचित है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओवैसी ने कहा, अगर मैं हैदराबाद, औरंगाबाद, किशनगंज और कुछ अन्य सीटों से चुनाव लड़ता हूं और बीजेपी को 240 सीटें मिलती हैं, तो इसका जिम्मेदार मुझे कैसे ठहराया जा सकता है?
बीजेपी को मिला हिंदू वोटों का बड़ा समर्थन
ओवैसी का कहना है कि भाजपा इसलिए जीत रही है क्योंकि उसने करीब 50 प्रतिशत हिंदू मतों को अपने पक्ष में कर लिया है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि AIMIM को भाजपा की बी-टीम बताना दरअसल उनकी पार्टी के प्रति पूर्वग्रह और मुस्लिम नेतृत्व से भय का संकेत है। ओवैसी ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकतर विपक्षी दल मुसलमानों के मुद्दों को गंभीरता से नहीं लेते, बल्कि उन्हें सिर्फ चुनावी फायदे के लिए याद करते हैं। उन्होंने कहा कि AIMIM पर वोट काटने के आरोप दरअसल इस समुदाय के नेतृत्व को दबाने की कोशिश है।
हर वर्ग को नेतृत्व मिल सकता है
उन्होंने सवाल उठाया कि जब देश में अन्य समुदायों को राजनीतिक नेतृत्व दिया जा सकता है, तो मुस्लिम समाज इससे क्यों वंचित रहे? ओवैसी ने कहा, “यादव नेता हो सकते हैं, ऊंची जातियों के नेता हो सकते हैं, तो मुसलमान क्यों नहीं? उन्होंने यह भी बताया कि देश की लगभग 15% मुस्लिम आबादी के बावजूद संसद और विधानसभाओं में उनकी भागीदारी महज 4% है। ओवैसी के अनुसार, इसका मुख्य कारण है कि प्रमुख दल मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट नहीं देते।
विकसित भारत का सपना अधूरा रहेगा
ओवैसी ने कहा कि यदि भारत 2047 तक ‘विकसित राष्ट्र’ बनने का सपना देख रहा है, तो देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय को राजनीतिक और सामाजिक रूप से सशक्त करना होगा। उन्होंने कहा, “हमें केवल वोटर नहीं बल्कि बराबरी का नागरिक बनना है। भारतीय सेना और देश की अखंडता को लेकर ओवैसी ने कहा कि AIMIM देश की सुरक्षा के लिए हमेशा खड़ी रहेगी, लेकिन देश के अंदरूनी सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करना भी उतना ही जरूरी है।