
BJP Attack On Rahul Gandhi: पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत की सियासत भी गरमाई है। इसे लेकर लोकसभा के विपक्ष नेता राहुल गांधी ने अभी तक कई सवाल उठाए। अब इसे लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उनकी तुलना गद्दार मीर जाफर से कर दी। इतना ही नहीं, बीजेपी ने राहुल गांधी की भाषा को पाकिस्तानी बताकर एक विवादित फोटो भी शेयर की। इसमें आधा चेहरा पाकिस्तान की सेना प्रमुख आसीम मुनीर का और आधा चेहरा राहुल गांधी का है।