जिस शख़्स को आप चाहते हैं, प्रेम करते हैं और उस इंसान से फूल, चॉकलेट, प्रेम पत्र, लव प्रपोजल मिलने की एक अलग ही ख़ुशी होती है। इन सब चीज़ें से मिलकर ही वैलेंटाइन डे स्पेशल बनता है जो सबको अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि वैलेंटाइन डे को हर साल 14 फरवरी के दिन मनाया जाता है और यह एक ऐसा दिन होता है जो प्रेम करने वालों के चेहरों पर बड़ी सी मुस्कान लेकर आता है। हम अपने इस लेख में आज वैलेंटाइन डे 2025 के बारे में विस्तार से बात करेंगे।

जल्द ही वैलेंटाइन डे आने वाला है और इसी क्रम में, अब प्रेम के हर स्वरूप का जश्न मनाने का समय आ गया है, फिर चाहे वह जीवनसाथी के प्रति प्यार हो या खुद के प्रति। ज्यादातर लोग अपने दिल की भावनाओं को मैसेज, गिफ्ट के माध्यम से या फिर एक-दूसरों के साथ समय बिताकर व्यक्त करते हैं। इस साल वैलेंटाइन डे का जश्न आप किस तरह मना रहे हैं? इस बार वैलेंटाइन डे को लेकर आपके क्या प्लान हैं? यह हम आपको ज्योतिष की मदद से बताने जा रहे हैं कि वैलेंटाइन डे यानी कि 14 फरवरी 2025 के दिन आपको किन सावधानियों को बरतना होगा और इस दिन को आप कैसे ख़ास बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2025
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
एस्ट्रोसेज एआई के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको वैलेंटाइन डे (14 फरवरी 2025) पर बनने वाले शुभ योग के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे ताकि ज्योतिष की मदद से आपका यह दिन बेहतर बन सके और आप सकारात्मक परिणाम प्राप्त कर सकें। साथ ही, यहां हम आपको होरा के अनुसार शुभ मुहूर्त भी बताएंगे जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित होगा अगर आप अपने मनपसंद शख़्स को प्रपोज़ करने का मन बना रहे हैं। साथ ही, सभी 12 राशियों के लिए वैलेंटाइन डे स्पेशल भविष्यवाणी भी प्रदान करेंगे।
वैलेंटाइन डे 2025 पर बनेगा ये शुभ योग
वैलेंटाइन डे को प्रेम और प्रेम के हर स्वरूप का प्रतीक माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार, शुक्र देव को प्रेम, सौंदर्य, रोमांस, कला, संगीत, नृत्य और भोग-विलास से जुड़ी सभी वस्तुओं का कारक ग्रह माना गया है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि वर्ष 2025 के वैलेंटाइन डे पर बनने वाले सुकर्मा योग के अलावा कौन सी बात इस दिन को सबसे ख़ास बनाती है? तो आपको बता दें कि इस बार वैलेंटाइन डे 14 फरवरी 2025, शुक्रवार के दिन पड़ रहा है जो कि शुक्र ग्रह और चंद्र देव द्वारा शासित हैं। जहाँ चंद्रमा हमारी भावनाओं को नियंत्रित करता है, तो शुक्र देव प्रेम के ग्रह के रूप में जाने जाते हैं और यह अपनी उच्च राशि मीन में विराजमान हैं जिसे वैलेंटाइन डे 2025 पर बनने वाले एक दुर्लभ योग के रूप में भी देखा जा सकता है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
सुकर्मा योग का महत्व
सुकर्मा योग सातवां नित्य योग होता है जो कि एक शुभ योग माना जाता है। इस योग का संबंध नेतृत्व क्षमता, शुभता, भाग्य और सफलता से होता है। सुकर्मा योग के अधिपति देव मंगल ग्रह हैं और यह योग आध्यात्मिक या धार्मिक समारोह के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है। अगर आप अपने जीवन के सच्चे प्यार को 14 फरवरी 2025 को शादी के लिए प्रपोज करने जा रहे हैं, तो ऐसे में, आपको शादी से पहले और बाद में निश्चित रूप से शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी।
- यह नैसर्गिक योग के नाम से भी जाना जाता है जो कि सातवां नित्य योग है।
- इस अवधि को किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करने या शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य करने के लिए शुभ माना गया है।
- जिन जातकों का जन्म सुकर्मा योग के तहत होता है, उन्हें मज़बूत नेतृत्व क्षमता, धन-समृद्धि और सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
वैलेंटाइन डे 2025: होरा मुहूर्त
शायद ही आप जानते होंगे कि कुछ विशेष कार्यों को करने के लिए एक विशेष समय होता है जिससे इस अवधि में किए गए कार्य से आपको मनचाहे परिणामों की प्राप्ति हो सके और इसे होरा कहा जाता है। ऐसे में, अब आप जान गए होंगे कि प्रत्येक कार्य को करने के लिए होरा मुहूर्त होता है, ख़ास तौर पर अगर आप अपनी पसंद के इंसान के सामने अपने प्रेम का इज़हार करना चाहते हैं या फिर किसी के सामने प्रेम का प्रस्ताव रखकर सकारात्मक परिणाम पाना चाहते हैं? जी हाँ, ज्योतिष में आपकी हर समस्या का समाधान दिया गया है, फिर चाहे वह जीवन का कोई भी क्षेत्र क्यों न हो।
ज्योतिष में एक दिन को 24 होरा में बांटा गया है और इसी क्रम में, प्रत्येक होरा की अवधि 1 घंटे होती है। ज्योतिष में हर ग्रह का संबंध एक विशिष्ट होरा समय से होता है। जैसे कि हम यहां प्रेम की बात कर रहे हैं और यह शुक्र होरा के अंतर्गत आता है। वैलेंटाइन डे यानी कि 14 फरवरी 2025 के दिन होरा मुहूर्त का समय इस प्रकार रहेगा:
- सुबह 06 बजकर 52 मिनट से – सुबह 07 बजकर 47 मिनट तक
- दोपहर 01 बजकर 22 मिनट से दोपहर 02 बजकर 18 मिनट तक
यदि आप इस अवधि में अपने साथी के सामने अपनी भावनाओं का इज़हार करते हैं और आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति अनुकूल है, तो इस साल वैलेंटाइन डे पर निश्चित रूप से आपको प्रेम जीवन में सफलता की प्राप्ति होगी।
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
वैलेंटाइन डे 2025: सभी 12 राशियों के लिए राशि अनुसार भविष्यवाणी
मेष राशि
प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार मेष राशि के जातकों को इस वर्ष मिश्रित परिणाम… (विस्तार से पढ़ें)
वृषभ राशि
प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार वृषभ राशि के जातकों को भी इस साल मिश्रित परिणाम मिलने वाले… (विस्तार से पढ़ें)
मिथुन राशि
बात करें राशि चक्र की तीसरी राशि मिथुन की तो प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार मिथुन… (विस्तार से पढ़ें)
कर्क राशि
प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार कर्क राशि के जातकों की बात करें तो वर्ष 2025 में आपको प्रेम के संदर्भ… (विस्तार से पढ़ें)
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
सिंह राशि
प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार प्रेमी जातकों के लिए यह वर्ष औसत से बेहतर परिणाम लेकर…(विस्तार से पढ़ें)
कन्या राशि
प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार कन्या राशि के जातकों की बात करें तो वर्ष 2025 में प्रेमी…(विस्तार से पढ़ें)
तुला राशि
प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार तुला राशि के जातकों की बात करें तो इन्हें इस वर्ष मिश्रित…(विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक राशि
प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार बात करें वृश्चिक राशि के जातकों की तो इस वर्ष प्रेम से…
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
धनु राशि
प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार धनु जातकों की बात करें तो यह साल आपके लिए थोड़ा कमजोर… (विस्तार से पढ़ें)
मकर राशि
प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार मकर जातकों के लिए साल का पहला हिस्सा यादगार…(विस्तार से पढ़ें)
कुंभ राशि
बात करें राशि चक्र की 11वीं राशि की तो प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार प्रेमी जातकों… (विस्तार से पढ़ें)
मीन राशि
प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार पंचम भाव पर किसी भी ग्रह का नकारात्मक प्रभाव नहीं है जिसके… (विस्तार से पढ़ें)
वैलेंटाइन डे का इतिहास
वैलेंटाइन डे का संबंध प्राचीन रोम से माना गया है। तीसरी शताब्दी के दो भिन्न-भिन्न वर्षों में 14 फरवरी के दिन राजा क्लॉडियस द्वितीय ने वैलेंटाइन नाम के दो व्यक्तियों को मौत की सजा दी थी। कैथोलिक चर्च ने सेंट वैलेंटाइन डे की स्थापना करके उनकी शहादत को याद किया था। हालांकि, वैलेंटाइन डे से जुड़ी अनेक कहानियां प्रचलित हैं।
वैलेंटाइन डे 2025: आधुनिक युग में जश्न मनाने का तरीका एवं परिवर्तन
वर्तमान समय में वैलेंटाइन डे में सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से काफ़ी बदलाव देखने को मिला है। हालांकि, आज भी वैलेंटाइन डे को प्यार के दिन के रूप में मनाया जाता है, लेकिन अब इसको मनाने के तौर-तरीके में परिवर्तन आया है। आधुनिक समय में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म या ऐप जैसे कि व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम के माध्यम से लोग टेक्स्ट, कार्ड्स, जीआईएफ आदि भेजकर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देते हैं। वहीं, एक-दूसरे से दूर रहने वाले प्रेमी जोड़े अब वीडियो कॉल की मदद से वैलेंटाइन डे को मना सकते हैं। दूसरी तरफ़, डिजिटल लव नोट और मीम भी अपने प्रेम को जताने का बेहतरीन ज़रिया बन गए हैं।
हालांकि, तेज़ी से बदलती इस दुनिया में ईको-फ्रिन्ड्ली गिफ्ट भी लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं जैसे कि फूल, प्लांट बेस्ड चॉकलेट और एथिकल ज्वेलरी आदि। वहीं, कुछ लोग तोहफों से हटकर प्राकृतिक रूप से सुंदर जगहों पर घूमना या फिर किसी स्थान की प्रसिद्ध चीज़ देना पसंद करते हैं। इस बात को लेकर हम निश्चित है कि भविष्य में तकनीक और जीवनशैली में बदलाव के साथ-साथ वैलेंटाइन मनाने और गिफ्ट्स में भी परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
हर साल वैलेंटाइन डे को 14 फरवरी 2025 को मनाया जाता है।
शुक्र देव प्रेम और इससे जुड़े क्षेत्रों को नियंत्रित करते हैं।
वैलेंटाइन डे की शुरुआत प्राचीन रोम में एक ईसाई पर्व के रूप में हुई थी।
The post वैलेंटाइन डे 2025 पर इस मुहूर्त में करें प्यार का इज़हार, प्रेम-खुशियों से भर जाएगा जीवन! appeared first on AstroSage Blog.