
à¤à¤à¤¾à¤µà¤¾ à¤à¥ à¤à¤à¤¨à¤¾ पर बà¥à¤²à¥ रामà¤à¥à¤²à¤¾à¤² सà¥à¤®à¤¨ (Photo- Newstrack)
à¤à¤à¤¾à¤µà¤¾ à¤à¥ à¤à¤à¤¨à¤¾ पर बà¥à¤²à¥ रामà¤à¥à¤²à¤¾à¤² सà¥à¤®à¤¨ (Photo- Newstrack)
Firozabad News: इटावा की घटना पर बोलते हुए रामजीलाल सुमन ने कहा कि “जो वेद और शास्त्रों की जानकारी रखता है, वही पंडित है, वह दलित भी हो सकता है, शुद्र भी हो सकता है, कथा पढ़ने का अधिकार सबको है। जो लोग यह समझते हैं कि पंडित का काम केवल किसी विशेष जाती का होता है, तो वह गलतफहमी का शिकार है। इस आधार पर तनाव पैदा करना न्याय संगत नहीं है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उसूल और सिद्धांतों की राजनीति करने वाली पार्टी है। कथावाचकों के सम्मान पर बोलते हुए रामजीलाल सुमन ने कहा कि “दलित और पिछड़ों का सम्मान किया जाएगा और जो इसका विरोध करते हैं उनकी मुखालफत की जाएगी। हम उस प्रवृत्ति के लोगों की आलोचना करते हैं जो दलितों और पीड़ितों, शोषितों के खिलाफ अत्याचार कर रहे हैं। जो जाति के नाम पर गुनाह करेगा हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे।
भाजपा को देश से खत्म करने की समाजवादी पार्टी रणनीति तैयार कर रही है- रामजीलाल सुमन
समाजवादी पार्टी बिहार में चुनाव लड़ेगी या नहीं यह संसदीय बोर्ड तय करेगा। लेकिन भाजपा को देश से कैसे खत्म करना है, इसको लेकर समाजवादी पार्टी अपनी रणनीति तैयार कर रही है।
आजम खान की पत्नी के बयान पर रामजीलाल सुमन ने कहा कि आजम खान के बेटे के बयान पर गौर करिए उन्होंने क्या कहा है, आजम खान के बेटे ने कहा है कि ‘समाजवादी पार्टी ने हमारी जितनी मदद की है उतनी किसी ने नहीं की है।’
सांसद या विधायक को किसी पीड़ित से मिलने के लिए रोकना ठीक नहीं -रामजीलाल सुमन
मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार ने सूबे को बर्बाद किया है। प्रयागराज में नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण को नजर बंद किए जाने पर रामजीलाल सुमन बोले कि यह दूसरी पार्टी का मसला है लेकिन कोई अगर अन्य के खिलाफ आवाज उठाता है किसी पीड़ित से कोई मिलने आता है तो इस तरह का कार्य नहीं होना चाहिए।