Raebareli News; रायबरेली जनपद के चंदापुर थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष और एक महिला की निर्मम हत्या के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष और विधान परिषद सदस्य लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने चंदापुर पहुंचा।
सपा का तीखा हमला: “खुलेआम घूम रहे हत्यारे, ये कानून व्यवस्था की विफलता है”
प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब एक महिला की सरेआम हत्या हो रही हो और आरोपी खुलेआम घूम रहे हों, तो यह स्पष्ट रूप से सरकार की विफलता है। उन्होंने ऊंचाहार विधायक व पूर्व मंत्री मनोज पांडेय पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि रायबरेली जैसे जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होना चिंताजनक है।
FIR से पहले दी गई थी शिकायत, फिर भी पुलिस नहीं चेती
लाल बिहारी यादव ने कहा कि घटना से एक दिन पहले ही पीड़ित परिवार ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया। यदि पुलिस समय रहते सक्रिय होती, तो शायद यह जानलेवा घटना टाली जा सकती थी।
निष्पक्ष जांच और सपा की ओर से हरसंभव मदद का वादा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग समाजवादी पार्टी की ओर से की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए। लाल बिहारी यादव ने यह भी कहा कि वे पूरी जांच रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपेंगे, और पीड़ित परिवार को पार्टी की ओर से हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
विधायक मनोज पांडेय पर फिर लगे गंभीर आरोप
लाल बिहारी यादव ने याद दिलाया कि कुछ समय पूर्व विधायक मनोज पांडेय पर भी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगा था। उस मामले की जांच में खुद लाल बिहारी यादव शामिल थे, और उनकी रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि विधायक ने दूसरे की जमीन पर कब्जा किया था, जिसे बाद में खाली कराया गया।