
PM Modi Bihar Visit (photo: social media)
PM Modi Bihar Visit (photo: social media)
PM Modi Bihar Visit: बिहार में विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा अभी तक भले ही नहीं हुई हो, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। आज 18 जुलाई यानी शुक्रवार को अपने पांचवें बिहार दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से ‘मिशन चंपारण’ की शुरुआत कर दी है। इस दौरान पीएम मोदी 7217 करोड़ रुपये से ज्यादा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिसमें रेल, सड़क, आईटी, स्टार्टअप और आवास योजनाएं शामिल हैं।
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि “आज बिहार की विकास यात्रा में ऐतिहासिक दिन है”। प्रधानमंत्री ने मोतिहारी से चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिनमें दो ट्रेनें डीडीयू मंडल से होकर गुजरेंगी। इसके साथ ही 40000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत सीधे खाते में 162 करोड़ रुपये भेजे गए और 12000 लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी संपन्न हुआ।
चंपारण से साधेंगे सियासी गणित
चंपारण क्षेत्र को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में NDA ने इस क्षेत्र की 21 में से 17 सीटों पर कब्जा जमाया था, जिनमें से 15 बीजेपी और 2 जेडीयू के खाते में गई थीं। बाकी 4 सीटें महागठबंधन को मिली थीं। पूर्वी चंपारण की 12 सीटों में 9 एनडीए और 3 आरजेडी के पास हैं, जबकि पश्चिम चंपारण की 9 में 8 एनडीए और एक माले के पास है।
पीएम मोदी के इस दौरे को बीजेपी की 2025 चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। पार्टी की रणनीति है कि पिछली बार जीती गई सीटों को मजबूत किया जाए और हारी हुई सीटों पर दोबारा कब्जा किया जाए। विशेषकर सुगौली, नरकटिया, और कल्याणपुर जैसी सीटों को बीजेपी के लिए मिशन मोड में लिया गया है।