
Priyanka Gandhi
Priyanka Gandhi
Parliament Session Highlights: संसद के मानसून सत्र का आज 9वां दिन है और इस दौरान बिहार वोटर वेरिफिकेशन समेत अमेरिका के टैरिफ मुद्दे पर हंगामा तेज है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न सिर्फ भारत पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया, बल्कि पाकिस्तान के साथ तेल पर डील की और भारत-रूस की अर्थव्यवस्थ्या को मरी हुई भी बता डाला। इस बाद विपक्ष भी एक्टिव हैं और इस मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा है।
प्रियंका, अखिलेश समेत थरूर ने क्या-क्या कहा?
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि ट्रंप ने टैरिफ पर जो कहा, उसे सबने देखा और सुना है। पीएम मोदी हर जगह जाते हैं, दोस्त बनाते हैं, लेकिन बदले में क्या मिलता है…ये?
इस मामले पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कहा कि पिछले 11 सालों से सरकार लगातार दोस्ती के बाद दोस्ती कर रही, लेकिन आज हमें ये दिन देखना पड़ रहा। बुरे दिनों की शुरुआत है ये। देश के युवाओं को नौकरी चाहिए, लेकिन अगर इस तरह की रुकावट होगी तो देश की अर्थव्यवस्था का क्या होगा?
इस मुद्दे पर शशि थरूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा अगर अमेरिका अपनी मांगों को लेकर अड़ जाता है, तो हमें कहीं और जाना होगा। यही भारत की ताकत है। हमारे पास एक अच्छा और मजबूत घरेलू मार्कट है।
सदन में हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित
राज्यसभा में सुबह 10 बजे खड़गे के ऑफिस में INDIA ब्लॉक की बैठक हुई। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही सुबह शुरू हुई, जिसके बाद 12 बजे तक इसे स्थगित किया गया। हालांकि, कार्यवाही के दोबारा शुरू होते ही विपक्ष ने दोबारा हंगामा शुरू कर दिया, जिससे कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। वहीं लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, जिसके बाद विपक्ष ने बिहार वोटर लिस्ट मुद्दे पर हंगामा किया। इसके चलते सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगति कर दी गई।