
SatyaPal Malik Last Video
SatyaPal Malik Last Video
SatyaPal Malik Last Video: जम्मू- कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का 5 अगस्त, 2025 को निधन हो चुका है। इस घटना के तीन दिन बाद सत्यपाल मलिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सत्यपाल मलिक का यह आखिरी वीडियो है, जिसमें उन्होंने कई बड़े राज खोले हैं। यह वीडियो उन्होंने अस्पताल में शूट किया गया, जिसे कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने शेयर किया है। हालांकि, Newstrack इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
आखिरी वीडियो में सत्यपाल मलिक ने खोले गहरे राज
इस वीडियो में सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा, “मोदी जी मुझे झूठे आरोप में न फंसाएं। जिस मामले में वह फंसाना चाहते हैं, उसमें मैं खुद शिकायतकर्ता हूं। मेरे पास चार कुर्ते पायजामे, 5-6 जोड़ी कपड़े और 2 घड़ियां हैं, जो मेरी पूरी पूंजी हैं। मेरे पास दिल्ली में एक मकान है और यही मेरी धरोहर है। तो इसमें मुझे वो किस चीज में फंसाना चाहते हैं। जिस बात पर वो मुझे फंसा रहे हैं, उसकी शिकायत तो मैंने ही उनसे की थी कि फला जगह ये-ये मामला हुआ है। शिकायतकर्ता को खुद उसकी शिकायत पर फंसाया नहीं जा सकता है या मुकदमा नहीं किया जा सकता है। ये बात अनैतिक है और इसे ध्यान से देखें।”
सत्यपाल मलिक का यह वीडियो सही है, फेक है या AI से जेनरेटेड है…अभी इसका पता नहीं चल पाया है।
79 की उम्र में ली अंतिम सांस
सत्यपाल मलिक ने 5 अगस्त को दोपहल करीब 1 बजे अंतिम सांस ली थी। वो लंबे समय से बीमाच चल रहे थे और दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे। जिसके बाद 5 अगस्त को 79 की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। वह बीमार होने के बावजूद अपनी बात कहने से कभी पीछे नहीं हटे। अस्पताल में भर्ती होने के दौरान भी उन्होंने समय-समय पर बयान और वीडियो संदेश जारी किये थे।