
Rahul Gandhi Video
Rahul Gandhi Video
Rahul Gandhi Video: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार वोट चोरी को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक बार फिर उन्होंने चुनाव आयोग को घेरा है। शनिवार को राहुल गांधी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग का जिक्र किए बिना ‘लापता वोट’ के मुद्दे को दोबारा उठाया है।
राहुल गांधी ने ‘लापता वोट’ का शेयर किया वीडियो
राहुल गांधी ने इस वीडियो को किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ की तरह डिजाइन किया है, और लेडीज को काटकर ‘लापता वोट’ नाम दिया है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘चोरी चोरी, चुपके चुपके अब और नहीं, जनता जाग गई है।’ राहुल गांधी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक शख्स चोरी की रिपोर्ट लिखवाने पुलिस थाने पहुंचता है। पुलिसकर्मी कहता है कि क्या चोरी हो गया, जिस पर शख्स ने कहा, साहब… मेरा वोट चोरी हो गया है। मेरी नहीं, बल्कि लाखों वोट चुराए जा रहे हैं। शख्स की बात सुनकर पुलिस वाले हक्के बक्के रह जाते हैं कहते हैं वोट भी कहीं चोरी होता है क्या। इस पर शख्स कहता है कि हां… लाखों वोट चोरी हो रहे हैं। जिसके बाद पुलिसकर्मी सोच में पड़ जाते हैं कि कहीं उनका वोट भी तो नहीं चुराया जा रहा है।
राहुल गांधी का SIR मुद्दे पर लगातार विरोध
राहुल गांधी लगातार वोटर वेरिफिकेशन पर विरोध जता रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप भी लगाया है। 12 अगस्त को राहुल गांधी ने कहा था कि सिर्फ एक सीट नहीं, बल्कि ऐसी बहुत सी सीटें हैं, जहां वोटर लिस्ट में गड़बड़ियां हैं। उन्होंने कहा था कि पहले इसके कोई सबूत नहीं थे, लेकिन अब हमारे पास सबूत हैं। हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं। एक व्यक्ति एक वोट संविधान की नींव है। यह EC का कर्तव्य है कि वो इसे लागू करें लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। हम इसके खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।